रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में कार धोने के दौरान पानी के छींटे लगने की मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक ज्वेलरी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। माणकचौक पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
WATCH VIDEO
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स के संचालक चिराग शर्मा रविवार सुबह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान पड़ोस की दुकान एनसी ज्वेलर्स के मुनीम द्वारा कार धोते समय पानी के छींटे चिराग शर्मा पर पड़ गए। आपत्ति जताने पर मुनीम अभय गेहलोद ने गाली-गलौज की और अगले दिन दुकान पर आकर देखने की धमकी दी।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे अमन गेहलोद, अभय गेहलोद सहित 8 से 10 लोग चिराग शर्मा की दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान अमन गेहलोद ने ईंट उठाकर चिराग शर्मा के सिर पर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। कुछ आरोपितों द्वारा चाकू निकालने की भी जानकारी सामने आई है।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और लोग एकत्रित हो गए, जिससे क्षेत्र में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर माणकचौक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल चिराग शर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने चिराग शर्मा की शिकायत पर यश छाजेड़, देवराज राजपूत, चंचल कोठारी, तिलकराज राजपूत, कान्हा जाट, अमन गेहलोद, अभय गेहलोद, यश बैरागी सहित अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी 22 वर्षीय अमन गेहलोद को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद चांदनी चौक क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है।