Ratlam News: रतलाम में पुलिस अधीक्षक का देर रात औचक निरीक्षण, स्टेशन रोड थाना व रात्रि गश्त व्यवस्था की परखी हकीकत

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार ने 16–17 दिसंबर की दरमियानी रात थाना स्टेशन रोड का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन गश्त, ड्यूटी व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की गई।

WATCH VIDEO

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन से थाने में तैनात पुलिस बल, रात्रि ड्यूटी चार्ट, गश्ती दलों एवं चेकिंग प्वाइंट्स की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए नियमित गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर स्थित हवालात, शस्त्रागार एवं मालखाना भी देखा गया। हवालात में बंद बंदियों की सुरक्षा, स्वच्छता, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं भोजन व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शहर में रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, प्रमुख मार्गों एवं मुख्य चौराहों का भ्रमण कर मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से संवाद किया। अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग, प्रभावी चेकिंग एवं अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्र पहनने एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात्रिकालीन गश्त एवं चेकिंग व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा, जिससे आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram