रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम शहर में हुण्डी की दलाली और साहूकारी ब्याज के नाम पर बड़ी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ठेकेदार सहित चार व्यापारियों से करीब 64 लाख रुपये की अमानत में खयानत कर आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरियादी निवासी तेजानगर, रतलाम, जो पेशे से मकान ठेकेदार है, ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान विजय कुमार पिता मदनलाल लोढ़ा निवासी शुभम रेसिडेंसी, रतलाम से करीब 10 वर्षों से थी। आरोपी हुण्डी की दलाली का काम करता था और विश्वास में लेकर फरियादी से निवेश के नाम पर रुपए लिए।
पीड़ित के अनुसार 03 मार्च 2025 को उसके एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 8 लाख रुपये आरोपी के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा 30 जून 2025 को उसकी पत्नी मोनिका के खाते से 3 लाख रुपये चेक के जरिए दिए गए। इस प्रकार कुल 11 लाख रुपये हुण्डी की दलाली के लिए दिए गए थे।
समझौते के अनुसार तय तारीख 01 दिसंबर 2025 को रकम साहूकारी ब्याज सहित लौटानी थी, लेकिन इससे पहले ही आरोपी विजय कुमार लोढ़ा अपने परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में जानकारी सामने आई कि आरोपी ने अन्य व्यापारियों से भी इसी तरह धोखाधड़ी की है।
- बसंत मेडिकल एजेंसी के संचालक शरद मेहता से 10 लाख रुपये,
- सिद्धांचल सिंथेटिक के संचालक ललितकुमार कटारिया से 11 लाख रुपये,
- और कीर्ति कुमार सोनी से 32 लाख रुपये
हुण्डी की दलाली और एक प्रतिशत ब्याज पर चलाने के नाम पर लेकर हड़प लिए गए।
चारों पीड़ितों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि अलग-अलग माध्यमों से आरोपी को कुल 64 लाख रुपये दिए गए थे। पीड़ितों ने बैंक ट्रांजेक्शन, चेक, आवेदन पत्र सहित सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ितों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गि