रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मिशन “मातृशक्ति” के अंतर्गत शुक्रवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर मानवता और यात्री सेवा का एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। गाड़ी संख्या 20941 के रतलाम स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने शोर मचाया कि एक महिला यात्री को तेज लेबर पेन हो रहा है।
WATCH VIDEO
सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल शिवानी तत्काल इंजन के पास स्थित जनरल कोच में पहुंचीं, जहां अन्य महिला यात्रियों की सहायता से गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद HC हरिनारायण मीणा ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से अधिकारियों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर एवं LCT गीता मौके पर पहुंचीं और ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को भी अवगत कराया गया। कोच में जांच के दौरान महिला यात्री की पहचान किरण (19 वर्ष), पति दीपुराम, निवासी ताड़ीघाट, गाजीपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। महिला वापी से गाजीपुर की यात्रा कर रही थी।
डिलीवरी के बाद महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। परिवार की सहमति से जच्चा-बच्चा और महिला के पति को आगे के इलाज के लिए रतलाम स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया। महिला की स्थिति को देखते हुए रेलवे एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल भेजा गया, जहां LHC शिवानी को प्राथमिक उपचार हेतु उनके साथ तैनात किया गया।
पूरे घटनाक्रम के दौरान उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर ने स्टाफ के साथ स्टेशन पर उचित सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखी। इस कारण ट्रेन 08:29 से 09:02 बजे तक कुल 31 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही और बाद में सुरक्षित रूप से गंतव्य के लिए रवाना हुई। यात्रियों द्वारा एसीपी भी की गई, हालांकि गार्ड आर.के. मीणा द्वारा कोई मेमो नहीं दिया गया।
रेलवे पुलिस एवं महिला स्टाफ की तत्परता और संवेदनशीलता से एक महिला और नवजात की जान सुरक्षित रह सकी, जो मिशन मातृशक्ति की भावना को साकार करता है।