Ratlam News: रतलाम में दो बत्ती चौपाटी पर युवती का उत्पात, ठेला संचालक महिला से मारपीट, पुलिस से भी की अभद्रता

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
शहर के व्यस्त इलाके दो बत्ती चौपाटी पर शुक्रवार को एक युवती द्वारा जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड थाना के सामने स्थित चौपाटी पर युवती ने न सिर्फ दुकानदारों से गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि पुलिसकर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

WATCH VIDEO

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती नशे की हालत में थी। पुलिस ने टैंकर रोड नयागांव निवासी दिव्या चौहान पिता मनोहरसिंह चौहान और उसके साथी राजीव नगर निवासी गौरव शर्मा पिता संजय शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, दिव्या चौहान दो बत्ती चौपाटी पहुंची और भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को साथ लेकर पानी-पताशे (गोलगप्पे) की दुकान पर गई। दुकान संचालक रमेश गुर्जर द्वारा प्लेट अलग रखने को कहने पर वह भड़क गई और मां-बहन की गालियां देने लगी। विरोध करने पर दिव्या और उसके साथी गौरव ने रमेश गुर्जर के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी।

विवाद बढ़ता देख पास ही पराठे का ठेला लगाने वाली रीना और उनके पति मयंक गुप्ता बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इस पर दिव्या ने रीना और मयंक के साथ भी गाली-गलौज की। आरोप है कि दिव्या ने रीना का गला पकड़कर धक्का-मुक्की की और हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जबकि गौरव ने मयंक गुप्ता के साथ झूमाझटकी की। मारपीट में रीना के गाल और दोनों हाथों में चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया, लेकिन जाते-जाते आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस के सामने भी जारी रहा हंगामा
घटना की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी युवती का हंगामा नहीं थमा। आरोपिता ने महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए झूमाझटकी की और पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहां भी दिव्या ने हंगामा किया। पुलिस ने गौरव शर्मा को हिरासत में ले लिया, जबकि दिव्या को लेने आई एक अन्य युवती पुलिसकर्मियों के सामने ही उसे थाने से लेकर फरार हो गई।

प्रकरण दर्ज, जांच जारी
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर हंगामा, मारपीट, धमकी देने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपिता की तलाश में जुटी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram