रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय (खाद्य), जिला रतलाम के मार्गदर्शन में रॉयल कॉलेज, सालाखेड़ी कैंपस में एक दिवसीय उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकार, खाद्य सुरक्षा, माप-तौल की शुद्धता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद गोले (जिला आपूर्ति अधिकारी) ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की जानकारी देते हुए कहा कि “जागो ग्राहक जागो सिर्फ नारा नहीं, बल्कि उपभोक्ता की सबसे बड़ी शक्ति है।” उन्होंने दोषपूर्ण वस्तुओं और भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया तथा वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के लाभ बताए।
भारत भूषण (सहायक नियंत्रक, नाप-तौल विभाग) ने माप-तौल में होने वाली धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने सही और गलत वजन की पहचान, इलेक्ट्रॉनिक कांटों की सील एवं प्रमाणीकरण की जानकारी दी, जिससे विद्यार्थी व्यवहारिक रूप से सजग बन सकें।
शैलेष गुप्ता (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) ने “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत बताया कि एक जागरूक उपभोक्ता ही मिलावटखोरी को रोक सकता है। उन्होंने घरेलू स्तर पर खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांचने के आसान प्रयोग बताए और FSSAI लाइसेंस जांचने पर विशेष जोर दिया।
नरेश सकलेचा (जिला पर्यावरण प्रमुख, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) ने उपभोक्ता जागरूकता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का आह्वान किया। उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले स्वास्थ्य खतरों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प दिलाया।
अनुराग लोखंडे (मालवा प्रांत उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) ने कहा कि “उपभोक्ता समाज की धुरी है।” उन्होंने ग्राहक पंचायत द्वारा किए गए कानूनी संघर्षों के उदाहरण प्रस्तुत किए और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग, नाप-तौल विभाग एवं एचपी गैस द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जहां गैस सिलेंडर सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक कांटों की सत्यता और खाद्य मिलावट पकड़ने का लाइव डेमो दिया गया, जिसे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक देखा।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों में शाम लालवानी, अमित अग्रवाल, कमलेश मोदी, रूमी कॉन्ट्रैक्टर, सत्येंद्र जोशी, राजेश व्यास एवं डॉ. प्रदीप जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रॉयल कॉलेज की ओर से डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. मृदुला उपाध्याय, डॉ. संदीप सिद्ध, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. संतोष पाटीदार, डॉ. धर्मेंद्र मकवाना सहित समस्त प्राध्यापकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रवीण मंत्री द्वारा किया गया।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए जागरूक, जिम्मेदार और सशक्त उपभोक्ता बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।