रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के ढोढर क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चिकलाना से ढोढर की ओर जा रही एक निजी स्कूल की वैन (मैजिक) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 स्कूली बच्चे सवार थे। वाहन पलटते ही बच्चे एक-दूसरे पर गिर पड़े और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
WATCH VIDEO
शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों ने वैन के दरवाजे खोले, कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और पलटी हुई वैन को सीधा किया।
सभी बच्चे घायल, 7 की हालत गंभीर
हादसे में सभी बच्चों को चोटें आई हैं, जबकि करीब 7 बच्चों को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। घायलों में स्कूल की शिक्षिका सरिता बग्गड भी शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को पहले ढोढर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ बच्चों को जावरा रेफर किया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
घायल छात्रों के नाम आए सामने
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में घायल छात्रों में जयवर्धन सिंह, अंकिता धाकड़, अभिनव धाकड़, यशस्वी सूर्यवंशी, तेसीम मंसूरी और रेहाना मंसूरी शामिल हैं।
सूचना मिलते ही भड़के परिजन
घटना की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। अपने बच्चों को घायल अवस्था में देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और वाहन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। जिन बच्चों को मामूली चोटें थीं, उन्हें इलाज के बाद परिजन अपने साथ घर ले गए।
स्टीयरिंग फेल होने की आशंका
हादसे के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में वाहन का स्टीयरिंग फेल होना दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना एक बार फिर स्कूल वाहनों की सुरक्षा और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।