रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना आलोट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 56 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 13 हजार रुपये बताई जा रही है।
WATCH VIDEO
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री विवेक कुमार लाल और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलोट श्रीमती पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना आलोट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आलोट रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 02 की ओर जंगल क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।
दिनांक 11 जनवरी 2026 को प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान दो ट्रॉली बैग और तीन हैंड बैग से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक पैकेटों में भरा 56 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में रानो पति टोनी बाजीगर (50 वर्ष) निवासी बलजोट नगर करतारपुर जिला जालंधर (पंजाब), सीमा पिता पाली बाजीगर (26 वर्ष) निवासी संगवाल थाना वीलबा जिला जालंधर (पंजाब) और रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर (35 वर्ष) निवासी कनाहेड़ा थाना सुवासरा जिला मंदसौर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पूछताछ के दौरान डोडाचुरा की खरीद-फरोख्त और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक मनोज पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौहान सहित थाना आलोट पुलिस के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।