रेल यात्री ध्यान दे! : तेज बारिश ने थामे रेलवे के पहिये, कई ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव, यात्रा से पहले जरूर जान ले

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

 

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। मध्यप्रदेश व गुजरात में जारी भारी बारिश ने रतलाम रेल मंडल में रेल यातायात को प्रभावित कर दिया है। कई यात्री ट्रेन अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी की गई है। कई यात्री ट्रेन रेलवे ने निरस्त कर दी है। इसके अलावा कुछ के टाइम टेबल व फेरों में बदलाव कर उन्हें दूसरे रेल रास्ते से चलाया गया है।
इसके अलावा कुछ ट्रेन को रेलवे बदले मार्ग से चला रहा है। इसके पीछेकारण रतलाम से मुंबई रेल मार्ग के रतलाम – गोधरा सेक्शन में लगातार तेज जारी बारिश है। इस रेल मार्ग पर चट्टान व मुरम के पहाड़ है, जिसके बाद यहां बारिश से चट्टान व मुरम पत्थर पटरियों पर या ट्रेन पर गिर रहे है।

आपको बता दे कि शनिवार सुबह रतलाम दाहोद रेल खंड पर अमरगढ़ और पंच पिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 हज़रत निज़ामुद्दीन मिराज दर्शन एक्सप्रेस का इंजिन और ब्रेकवान पटरी से उतर गया था। बारिश के चलते एक चट्टान पटरी पर गिर गई थी, जीस कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े थे। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद रेलवे ने ट्रेक क्लियर किया। फिलहाल जानिए किन ट्रेन में क्या हुआ बदलाव –

इनका किया मार्ग परिवर्तित :
1. 15 सितम्‍बर को वाराणसी सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
2. 16 सितम्‍बर को जबलपुर से चली गाड़ी संख्‍या 11464 जबलपुर वेरावल एक्‍सप्रेस वाया वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
3. 15 सितम्‍बर को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-बेरछ-उदयपुरसिटी-असारवा
4. 16 सितम्‍बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्‍या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
5. 15 सितम्‍बर को पटना से चली गाड़ी संख्‍या 09448 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
6. 16 सितम्‍बर को बान्‍द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-हिम्‍मतनगर
7. 16 सितम्‍बर को बीकानेर से चली गाड़ी संख्‍या 04711 बीकानेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-अहमदाबाद
8. 16 सितम्‍बर को जयपुर से चली गाड़ी संख्‍या 82654 जयपुर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-अहमदाबाद- वडोदरा
9. 16 सितम्‍बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
10. 17 सितम्‍बर को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
11. 16 सितम्‍बर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्‍या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना
12. 16 सितम्‍बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्‍या 12284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-पनवेल
13. 16 सितम्‍बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्‍बई सेंट्रल
14. 16 सितम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटडा़ से चली गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्‍बई सेंट्रल
15. 16 सितम्‍बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्‍या 12954 निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुम्‍बई सेंट्रल
16. 16 सितम्‍बर को इंदौर से चली गाड़ी संख्‍या 19310 इंदौर गांधीनगर एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद
17. 16 सितम्‍बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्‍या 12248 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-बान्‍द्रा टर्मिनस
18. 16 सितम्‍बर को ग्‍वालियर से चली गाड़ी संख्‍या 22194 ग्‍वालियर दौंड एक्‍सप्रेस वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा
19. 16 सितम्‍बर को बरौनी से चली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनस वाया चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद- वडोदरा-सूरत
20. 16 सितम्‍बर को हरिद्वार से चली गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-उज्‍जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान
21. 16 सितम्‍बर को नई दिल्‍ली से चली गाड़ी संख्‍या 22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-उज्‍जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान
22. 17 सितम्‍बर को निजामुद्दीन से चली गाड़ी संख्‍या 12432 निजामुद्दीन त्रिवेन्‍द्रम राजधानी एक्‍सप्रेस वाया नागदा-उज्‍जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल
23. 17 सितम्‍बर को अमृतसर से चली गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर सेंट्रल एक्‍सप्रेस वाया नागदा-उज्‍जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान
24. 17 सितम्‍बर को बान्‍द्रा टर्मिनस से चली गाड़ी संख्‍या 22921 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन :
1. 16 सितम्‍बर को अजमेर से चली गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस को मंदसौर स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया ।
2. 17 सितम्‍बर को वडोदरा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस रतलाम से चलेगी तथा वडोदरा से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
3. 17 सितम्‍बर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस नागदा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
4. 18 सितम्‍बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

यह ट्रेन रहेगी केंसल :
17 सितम्‍बर को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12995 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर एक्‍सप्रेस
17 सितम्‍बर को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09382 रतलाम दाहोद स्‍पेशल
17 सितम्‍बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09350 दाहोद आनंद स्‍पेशल
17 सितम्‍बर को रतलम से चलने वाली 09358 रतलाम दाहोद स्‍पेशल
17 सितम्‍बर को रतलम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09383 रतलाम उज्‍जैन स्‍पेशल
17 सितम्‍बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09381 दाहोद रतलाम स्‍पेशल
17 सितम्‍बर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद रतलाम स्‍पेशल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *