रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Cyber Fraud: जैसे-जैसे चारधाम यात्रा का सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सेल रतलाम द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
साइबर सेल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों साइबर अपराधी चारधाम यात्रा बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइटों, सोशल मीडिया प्रोफाइलों और व्हाट्सऐप नंबरों के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। खासकर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल, गेस्ट हाउस, टैक्सी सेवा और धार्मिक टूर पैकेज जैसी सुविधाओं के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पेमेंट करवा कर फर्जी टिकट भेज दिए जाते हैं या फिर पैसे मिलने के बाद संपर्क ही तोड़ दिया जाता है।
ऐसे करते हैं फ्रॉड:
- असली दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर यात्रियों को भ्रमित किया जाता है।
- व्हाट्सऐप या फेसबुक पर आकर्षक ऑफर भेजकर तुरंत बुकिंग के लिए उकसाया जाता है।
- नकली ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे जाते हैं।
खुद को साइबर ठगी से बचाने के लिए रखें ये सावधानियां:
- चारधाम यात्रा की किसी भी सेवा का ऑनलाइन भुगतान करने से पहले वेबसाइट या एजेंसी की वैधता अवश्य जांचें।
- गूगल, फेसबुक या व्हाट्सऐप पर किसी अनजान लिंक या नंबर पर क्लिक न करें।
- बुकिंग केवल अधिकृत सरकारी पोर्टल या विश्वसनीय ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से ही करें।
- फर्जी नंबर या वेबसाइट से कोई बुकिंग करने से पहले साइबर सेल या नजदीकी पुलिस से सलाह लें।
यदि ठगी का शिकार हो जाएं तो क्या करें:
- तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
- नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
- या फिर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
साइबर सेल रतलाम की अपील है कि लोग सजग रहें और किसी भी अनजान लिंक या ऑफर के झांसे में न आएं। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।