
हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू की शीघ्र रिहाई के लिए संतो के सानिध्य में विशाल प्रार्थना सभा का एवं सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन आज 13 मार्च, बुधवार को दोपहर 2 बजे से श्री कालिका माता मेला प्रांगण ,रतलाम पर रखा गया है। जिसमे संतो-महात्माओं के साथ राजनेता,समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन शामिल होंगे। प्रार्थना सभा के बाद पूज्य बापूजी की शीघ्र रिहाई के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधीश को दिया जायेगा। 31 अगस्त 2013 यही वो दिन था, जब आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी। तब से जेल के बाहर की खुली हवा बापू को फिर कभी नसीब नहीं हुई। हालांकि, इस दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाजा कई बार खुला. कई कैदी जेल से रिहा हो गए। यहां तक कि इस जेल में सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी भी बाबा के रहते हुए अंदर आए और तीन दिन में ही बाहर आ गए। लेकिन आसाराम बापू को पेरोल तक नही दी गई है।

शहर में होने वाली प्रार्थना सभा का आयोजक समस्त जागरूक सनातन समाज है। योग वेदांत सेवा समिति अध्यक्ष प्रेम प्रकाश बाथव ने बताया कि इस विशाल प्रार्थना सभा में श्री श्री अवधूत संत श्री नर्मदानंद जी बाबजी, श्रंगेरी मठ के दंडी स्वामी श्री आत्मानंद जी सरस्वती, श्री आनंदगिरि जी महाराज अडवानिया वाले, श्री देवस्वरूपजी महाराज अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम, संस्कार ऋषि श्री दिनेश व्यास (घटवास), महर्षि संजय शिवानंद दवे, साध्वी श्री राजराजेश्वरी जी, श्री हरिहर उदासीन आश्रम एवं भगवताचार्य विनोद शर्मा आदि प्रमुखजन उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा संत श्री आशारामजी आश्रम मुख्य प्रवक्ता श्रीमती नीलम दुबे सहित के कई राजनेता, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन इस आयोजन में शामिल होने जा रहे है।

यहां संस्था द्वारा एक पीडीएफ उपलब्ध करवाई गई है जिसमें संत आसाराम बापू के केस के संबंध में कुछ तथ्य बताये गए है। नीचे लिंक के माध्यम से आप इसे पढ़ या देख सकते है।
CLICK HERE👇 TO DOWNLOAD PDF FILE