Today gold rate: सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, कीमतें ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी हुई महंगी  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Today gold rate: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और आज यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1313 रुपये की बढ़त के साथ 84323 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 77240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।  

चांदी की कीमतों में भी तेजी  

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। चांदी 1629 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 95421 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। निवेशकों और ज्वेलरी कारोबारियों के बीच इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।  

क्यों बढ़ रही हैं सोने-चांदी की कीमतें  

– अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी: ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।  

– डॉलर में कमजोरी: डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है।  

– मांग में बढ़ोतरी: शादी-ब्याह के सीजन और निवेशकों की ओर से अधिक खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।  

– जियोपॉलिटिकल तनाव: वैश्विक अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं।  

क्या सोना 90000 तक पहुंचेगा  

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में आगे भी तेजी जारी रह सकती है। इस साल सोना 90000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि चांदी के भी 100000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार करने की संभावना है।  

निवेशकों के लिए क्या सही रहेगा  

विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा समय में सोने और चांदी में निवेश लॉन्ग टर्म के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, निवेश से पहले बाजार की चाल पर नजर रखना जरूरी है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram