MP News: महू-नसीराबाद हाईवे पर बड़ी कार्रवाई, कार से 12 किलो एमडी ड्रग जब्त; एक तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नीमच- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CNB) मध्यप्रदेश की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 12 किलो एमडी ड्रग जब्त की है। इस मामले में एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई एमडी ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

WATCH VIDEO

यह कार्रवाई 16 दिसंबर की रात को महू-नसीराबाद हाईवे पर ढोढर के समीप स्थित टोल टैक्स पर की गई। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम-मंदसौर की ओर से गुजरात की तरफ मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की।

इसी दौरान चित्तौड़ पासिंग स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 10 पैकेटों में भरी 12 किलो 0055 ग्राम एमडी ड्रगबरामद की गई। इसके बाद टीम ने तत्काल कार और मादक पदार्थ जब्त करते हुए कार में सवार एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा आरोपी से यह पता लगाने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है कि एमडी ड्रग कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही इस तस्करी के पीछे सक्रिय नेटवर्क और अन्य आरोपितों की तलाश भी की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी सफलता मानी जा रही है और आने वाले दिनों में मामले में और खुलासे होने की संभावना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram