MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन में विदेशी निवेशकों के साथ किया संवाद, रतलाम की मयूरी चौरडिया ने निभाई अहम भूमिका

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने 25 नवंबर से 29 नवंबर तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा के दौरान विदेशी निवेशकों से संवाद कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को मजबूत किया। इस यात्रा में रतलाम की बेटी, सीए मयूरी चौरडिया ने एंजल इन्वेस्टर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

मुख्यमंत्री ने अपनी बातचीत में रिन्यूएबल एनर्जी, हाइड्रोजन गैस, सोलर प्लांट, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल रिवॉल्यूशन और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया। सीए मयूरी चौरडिया ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में अपार संभावनाओं के बारे में बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों की गहरी रुचि है। उन्होंने यह भी साझा किया कि 2500 करोड़ रुपये का निवेश रीवा सोलर प्लांट के लिए प्रस्तावित है। 

मुख्यमंत्री यादव ने निवेशकों को फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया। साथ ही, इंदौर और भोपाल से लंदन के लिए डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। 

इस दौरान मयूरी चौरडिया ने केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत से भेंट कर भारतीय परंपरा, संस्कृति और जैनिज्म को विदेशों में बढ़ावा देने पर चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सेफ्टी, सिक्योरिटी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। 

इसके अलावा, मयूरी चौरडिया ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आधारित पुस्तक मोदीयालॉग’ का लंदन में विमोचन किया। उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अद्वितीय ख्याति अर्जित की है। 

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के बाद प्रदेश में करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश की बेटी मयूरी चौरडिया द्वारा निभाई गई भूमिका ने न केवल रतलाम बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *