MP News: लाड़ली बहना योजना पर खतरा? कांग्रेस नेता का बड़ा दावा, बीजेपी सुप्रीम कोर्ट में करेगी बंद  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा सियासी बयान सामने आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि बीजेपी खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर इस योजना को बंद करवाएगी। उनका कहना है कि बिहार चुनाव के बाद बीजेपी फ्रीबीज योजनाओं पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है।  

 सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा आरोप  

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी फ्रीबीज की नई पॉलिसी लेकर आई है, जिसका असली मकसद बिहार चुनाव जीतना है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही बिहार चुनाव खत्म होंगे, बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के जरिए लाड़ली बहना योजना और किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि जैसी योजनाओं को बंद करा देगी।  

 लाड़ली बहना योजना पर विवाद क्यों  

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। सरकार का दावा है कि इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल रही है, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति है। सज्जन सिंह वर्मा के बयान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।  

10 मार्च को विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस  

विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस किसानों के समर्थन में 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस की मांग है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 3,000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, जबकि बीजेपी सरकार 2,600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदने की योजना बना रही है।  

क्या सच में बंद होगी लाड़ली बहना योजना  

बीजेपी ने अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट में मामला जाता है तो इस योजना के भविष्य पर असर पड़ सकता है। क्या सच में लाड़ली बहना योजना बंद होने जा रही है या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिल सकता है।  

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram