MP News: आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च को रीवा से होगी रवाना, ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी के दर्शन  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा “ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा” के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 25 मार्च 2025 को रीवा से रवाना होगी और मध्यप्रदेश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।  

किन-किन स्टेशनों से यात्री चढ़ सकते हैं  

यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं।  

11 दिन की यात्रा में होंगे ये दर्शन  

यह यात्रा 10 रातें और 11 दिनों की होगी, जिसमें श्रद्धालु द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।  

 किराया और सुविधाएं  

यात्रियों के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज उपलब्ध हैं  

– स्लीपर (इकॉनमी) – 20,700 रुपये प्रति व्यक्ति  

– 3AC (स्टैंडर्ड) – 34,600 रुपये प्रति व्यक्ति  

– 2AC (कम्फर्ट) – 45,900 रुपये प्रति व्यक्ति  

आईआरसीटीसी इस सर्व-समावेशी टूर पैकेज में यात्रियों को आरामदायक ट्रेन यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, गुणवत्तायुक्त बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ठहरने की सुविधा, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा और सुरक्षा व हाउसकीपिंग सेवाएं प्रदान करेगा।  

बुकिंग और अधिक जानकारी  

इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या अधिकृत एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।  

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर और इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालयों से निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है  

– भोपाल: 9321901862, 8287931723  

– जबलपुर: 0761-2998807, 9321901832, 7021091459  

– इंदौर: 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931711, 8287931624  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram