MP News: किसान सम्मान निधि से रतलाम के 1.70 लाख से अधिक किसान लाभान्वित  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर रतलाम जिले के 1,70,515 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ।  

रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एसएलआर श्री अकलेश मालवीय तथा जिले के किसान शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे किसानों ने उत्साहपूर्वक सुना।  

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।  

किसानों के लिए राहत और समर्थन  

रतलाम जिले के हजारों किसानों को इस योजना से सीधा आर्थिक लाभ मिला है, जिससे उन्हें खेती-किसानी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।  

कृषि से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram