झाबुआ- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: “अपना गांव – समृद्धि का सपना” संकल्प के साथ झाबुआ ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रॉसेस लैब का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्लॉक के 109 चयनित ग्रामों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल शुरू की गई है।
जनपद सीईओ की अध्यक्षता में 10 से 16 सितंबर 2025 तक यह आयोजन हुआ। इसे क्लस्टरवार विभाजित कर पाँच चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। जनजातीय कार्य मंत्रालय के आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत यह योजना पूरे देश में लागू की जा रही है और झाबुआ ब्लॉक में इसकी शुरुआत की गई है।
इस अभियान के तहत ग्रामों की विशेषताओं और परंपराओं – जैसे पूजा स्थल, तालाब, चारागाह आदि का संरक्षण किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत ग्रामीण विकास जैसी सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा।
इसके लिए गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित होंगे। यहां जिला प्रशासन द्वारा सप्ताह में एक दिन विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। शिकायतें रजिस्टर में दर्ज होंगी और उनका निराकरण रोस्टर अनुसार किया जाएगा।
अभियान में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी तैयार किए जा रहे हैं, जो सरपंच, सचिव, सीएसओ, पटवारी, मोबिलाइजर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जन शिक्षक और ग्राम स्तरीय समितियों के साथ मिलकर स्थानीय समस्याओं का हल निकालेंगे।
यह पहल न सिर्फ ग्राम विकास का खाका तैयार करेगी, बल्कि जनजातीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक रूप से जुड़ा नेतृत्व खड़ा कर शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।