रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आलोट कस्बे में 16 माह पूर्व हुई बड़ी चोरी का आलोट पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ग्राम कडिया सांसी, जिला राजगढ़ निवासी राजेश उर्फ दीपक पिता चंदुलाल (38) को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद किया है।
घटना का विवरण :
7 मई 2024 को फरियादी बसंत सिंह पिता भंवर सिंह सोंधिया (55), निवासी ग्राम डाबडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने गिरवी से छुड़ाई गई 600-600 ग्राम की दो चांदी की बट्टियां और दो पैर के कड़े अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे थे। संजय चौक पर खरीददारी के दौरान अज्ञात बदमाश उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की से आभूषण चोरी कर ले गए। इस पर आलोट थाने में अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 379 भादवि दर्ज किया गया था।
CCTV से मिली अहम सुराग :
पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिनमें चार संदिग्ध बदमाश नजर आए। जांच में आरोपियों की पहचान अनिकेत उर्फ कोका, राजेश उर्फ दीपक, निकील और शमशेर सांसी के रूप में हुई।
गिरफ्तारी और बरामदगी :
11 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम कडिया सांसी से राजेश उर्फ दीपक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी का जुर्म कबूलते हुए बताया कि पकड़े जाने के डर से चोरी का माल छिपाकर रखा था। उसकी निशानदेही पर दो चांदी की बट्टियां और दो पैर के कड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तार और फरार आरोपी :
- गिरफ्तार आरोपी :
- राजेश उर्फ दीपक पिता चंदुलाल सांसी (38), निवासी कडिया सांसी, थाना बोडा, जिला राजगढ़
- विधि की भूल करने वाला बालक
- फरार आरोपी :
- शमशेर पिता सुमेर सिसदिया, निवासी कडिया
- निकील पिता राजु सांसी, निवासी पंचगांव, जिला धौलपुर (राजस्थान)
- मंजुबाई पति राजेश सांसी, निवासी कडिया
पुलिस टीम की भूमिका :
इस कार्रवाई में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, उनि मनोज पाटीदार, सउनि अशोक चौहान, सउनि कैलाश मीणा, आर. बाबुलाल, अजीत, सुनिल चुनारा, अंकित काला, रोनक पोरवाल और शुभम भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।