रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के धौंसवास गांव में सोमवार सुबह बड़ा विवाद हो गया। बाइक की बकाया किस्त मांगने पहुंचे फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजुक्युटिव पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में वीरेंद्र सिंह सोलंकी घायल हो गया। घटना सुबह करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है।
WATCH VIDEO
हमले की जानकारी लगते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़कर जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।
कैसे हुआ विवाद?
घायल कर्मचारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी और उनका साथी वीरेंद्र सिंह तंवर किस्त कलेक्शन के लिए जावरा जा रहे थे। धौंसवास गांव में वे रुके हुए थे तभी जावरा की दिशा से आ रही एक बाइक (एमपी 43 ZG 6649) को अपनी कस्टमर लिस्ट में देखकर रोक लिया और किस्त जमा कराने को कहा।
इस पर दोनों बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बात हाथापाई तक पहुंची और एक युवक ने चाकू निकालकर वीरेंद्र के गले पर वार कर दिया। दूसरे युवक के हाथ में भी चाकू था। घायल कर्मचारी ने किसी तरह बचाव किया।
ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़कर पीटा
चाकूबाजी देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। दोनों हमलावरों को पकड़कर पहले पीटा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले बड़ी भीड़ जमा हो गई थी। हालात बिगड़ते देख रतलाम से एएसपी राकेश खाखा भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया।
पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर नामली थाना ले आई। वहीं घायल फाइनेंस कर्मचारी को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
गांव में हंगामा, थाने पहुंची भीड़
घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में नामली थाना पहुंच गए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके चलते कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई। बाद में थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने दोनों युवकों पर जानलेवा हमला (IPC 307) का केस दर्ज करने की बात कही, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
क्या था असल विवाद?
घायल कर्मचारी के अनुसार—
बाइक मालिक जावरा निवासी आसिफ खान पर 6 किस्तें बाकी थीं। वे किस्त लेने उसके पास जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर पूछा तो विवाद शुरू हो गया।
घायल ने बताया कि बाइक मालिक ने बाइक इन दोनों युवकों में से एक को 30 हजार रुपए में गिरवी रखी थी, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी।
पुलिस का बयान
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि
“फाइनेंस की बाइक को लेकर आपसी विवाद था। विवाद बढ़ा और चाकूबाजी हुई। दोनों हमलावरों को अभिरक्षा में लेकर केस दर्ज कर लिया है।”