
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: समाज सेवा संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति ने आईशर फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन, रिंगनोद में डिजिटल बैंकिंग साक्षरता और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव रणवीर सिंह और मास्टर ट्रेनर अजय शाक्य ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, संयुक्त देयता समूह और सुरक्षित बचत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
साइबर ठगी से बचाव की दी गई जानकारी
मास्टर ट्रेनर नितिन परमार ने साइबर ठगी, फर्जी केवाईसी, फर्जी विज्ञापन के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट और डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने ऑनलाइन ठगी की स्थिति में मदद के लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी।
संस्था के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर संस्था के सुरेश मालवीय, कविता जैन, शिवकुंवर राठौड़ और विनीता शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित और आसान बनाना था ताकि लोग ऑनलाइन वित्तीय लेन-देन में सतर्कता बरतें और साइबर अपराध से बच सकें।