Ratlam News: भीषण गर्मी के चलते रतलाम जिले के स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी और तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। रतलाम जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य सभी बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के लिए नया समय तय कर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों को गर्मी से राहत देने एवं स्वास्थ्यगत जोखिमों को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। इस आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

प्रशासन ने जनसंपर्क अधिकारी को आदेशित किया है कि इस निर्णय की जानकारी जिले के समस्त समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाई जाए। साथ ही, सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे समय पर इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram