रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़वासाखुर्द में मंगलवार को इको क्लब द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम (EEP) के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग तथा अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, एप्को भोपाल और शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तपन) विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रभावशाली संदेश दिया।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
जूनियर वर्ग
- प्रथम: संदीप भाभर
- द्वितीय: लक्की परमार
- तृतीय: अलप
सीनियर वर्ग
- प्रथम: नेहा पाटीदार
- द्वितीय: शिवकन्या पाटीदार
- तृतीय: दीपिका राठौर
सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पेपर क्राफ्ट एवं वुड क्राफ्ट से बनाए गए सजावटी शोपीस सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
विद्यालय के प्राचार्य आर एन केरावत ने मृदा, जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण सहित सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी और उनके समाधान भी बताए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नागेश्वर उपाध्याय, मुकेश पालीवाल, राजेश दग्दी, नवीन डामोर, रमेश प्रजापत, भंवरलाल धाकड़, शकील अहमद सिद्दीकी, सुस्मिता निगम, रजनी जोनवाल, प्रतीक्षा व्यास, सरस्वती धाकड़, भावना डेविड, रेखा पंवार, सीमा गुप्ता, निक्की पंवार, ममता कुशवाह, अभय मकवाना, सुनील माली सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन राजेश चौहान और भंवरलाल धाकड़ ने किया।