Ratlam News: पुलिस पर पथराव में आरक्षक घायल, थांदला का भाजपा पार्षद गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर शनिवार रात अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस हमले में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। मामले में झाबुआ जिले के थांदला नगर के भाजपा पार्षद को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

WATCH VIDEO

घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर-ट्राली अवैध माल लेकर धामनोद से झाबुआ की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर रानीसिंग थाना पुलिस की टीम दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर भागा सैलोद गांव के पास पहुंची और संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्राली को रोका।

जांच के दौरान कार सवारों ने किया हमला

ट्रॉली में मक्के का भूसा (कड़वी) भरा था। संदेह के चलते पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेहतर रोशनी के लिए रेस्ट एरिया में ले जा रही थी। इसी दौरान झाबुआ की ओर से आई एक काली कार में सवार बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और दावा किया कि मुखबिरी उन्होंने की है तथा ट्रैक्टर वे अपने साथ ले जाएंगे।

पुलिस टीम होने की जानकारी देने पर आरोपितों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और शासकीय कार्य में बाधा डाली। कुछ देर बाद एक अन्य चार पहिया वाहन भी मौके पर पहुंचा और बदमाशों ने पीछा करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

आरक्षक बहादुर डांगी गंभीर घायल

पथराव के दौरान ट्रैक्टर चला रहे आरक्षक बहादुर डांगी के हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। पत्थर लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे आरक्षक का पैर पिछले पहिये के नीचे दब गया। घटना के बाद आरोपित वाहन लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके से थांदला वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद जगदीश प्रजापत (40) को पकड़ लिया।

भाजपा पार्षद गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने बताया कि जगदीश प्रजापत के साथ उसके साथी तथाकथित पत्रकार राजेश डामोर और शाहिद पठान मौके से फरार हो गए। जगदीश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

घायल आरक्षक बहादुर डांगी को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। क्रेन की मदद से पलटे ट्रैक्टर को सीधा कराया गया।

ट्रॉली में नहीं मिला अवैध माल, फिर क्यों हुआ हमला?

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी में कोई अवैध मादक पदार्थ नहीं मिला। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। पुलिस ने भाजपा पार्षद जगदीश प्रजापत और उसके फरार साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच, पत्थरबाजी और पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि जब ट्रैक्टर-ट्रॉली में कोई अवैध माल नहीं मिला, तो आरोपितों ने पथराव क्यों किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कुछ देर के लिए पुलिस टीम मौके पर नहीं थी और आरोपितों द्वारा ट्रॉली से कुछ सामग्री निकालकर ले जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने इससे इंकार किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram