Ratlam News: ICAI रतलाम और रॉयल कॉलेज का संयुक्त सेमिनार: विद्यार्थियों को मिले MSME योजनाओं व सुरक्षित निवेश के व्यावहारिक गुर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: देश की प्रतिष्ठित संस्था द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रतलाम शाखा एवं रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संयुक्त तत्वावधान में निवेशक जागरूकता एवं MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सरकारी योजनाएं विषय पर एक उच्चस्तरीय सेमिनार का आयोजन रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज, सालाखेड़ी कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार, उद्यमिता और सुरक्षित निवेश से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम में रॉयल कॉलेज के प्रबंधन संकाय प्राचार्य CA डॉ. प्रवीण मंत्री ने ICAI रतलाम ब्रांच के चेयरमैन CA मोहित श्रीमाल एवं CICASA रतलाम ब्रांच के चेयरमैन CA पराग जैन का परिचय देते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ICAI का लक्ष्य केवल कुशल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तैयार करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को वित्तीय रूप से सशक्त और जागरूक बनाना भी है। विद्यार्थियों से उन्होंने विशेषज्ञों के अनुभवों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता के रूप में ICAI रतलाम ब्रांच के चेयरमैन CA मोहित श्रीमाल ने केंद्र सरकार की MSME योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ‘उद्यम पंजीयन’ की अनिवार्यता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) तथा CGTMSE योजना के तहत बिना जमानत 2 करोड़ रुपये तक के ऋण की सुविधा को युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि सही वित्तीय मार्गदर्शन से युवा अपने स्टार्टअप और व्यवसाय को सफल बना सकते हैं।

CICASA रतलाम के चेयरमैन CA पराग जैन ने निवेश के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए SIP के माध्यम से वेल्थ क्रिएशन, एसेट एलोकेशन और कंपाउंडिंग की शक्ति को सरल उदाहरणों के साथ समझाया। साथ ही उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के लिए डिजिटल हाइजीन और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. मीनाक्षी गोयल, कहकशां चिश्ती, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो. प्रांजल गौतमी, प्रो. अलका उपाध्याय, प्रो. पूजा पाटीदार, प्रो. यक्षेंद्र हरोड़ एवं प्रो. संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मृदुला उपाध्याय ने किया, जबकि अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य CA डॉ. प्रवीण मंत्री ने किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram