
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 25वें खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय और नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी और खेल संयोजक अमरिक राणा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अतिथियों के विचार
जिला न्यायाधीश संजय जैन ने कहा, “खेल चेतना मेला बच्चों को खेलों से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूकता मिलती है।”
डीआईजी मनोज सिंह ने कहा, “पिछले 25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन होना सौभाग्य की बात है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है बल्कि मानसिक मजबूती भी देता है।”
भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा, “खेल चेतना मेले ने रतलाम में गली-गली में उत्साह का माहौल बनाया है। यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है।”
एथलेटिक्स के परिणाम
एथलेटिक्स में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम – सतीश निनामा (गुरु रामदास)
द्वितीय – अरुण वसुनिया (उत्कृष्ट विद्यालय)
तृतीय – यश तिवारी (साई श्री एकेडमी)
1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग:
प्रथम – दिव्यांशी वर्मा (मॉर्निंग स्टार)
द्वितीय – भक्ति पांडे (गुरु तेग बहादुर)
तृतीय – गरिमा मीणा (मॉर्निंग स्टार)
100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग:
प्रथम – दक्ष पाठक (गुरु तेग बहादुर)
द्वितीय – कुसई जाफरजी (न्यू तैय्यबा)
तृतीय – तनिष्क जैन (सेंट जोसेफ)
100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग:
प्रथम – चित्रांशी पाटीदार (साईं श्री)
द्वितीय – अव्या जैन (गुरु तेग बहादुर)
तृतीय – पायल डोडियार (कन्या शिक्षा)
400 मीटर सीनियर बालक वर्ग:
प्रथम – देवेश शर्मा (डायमंड पब्लिक)
द्वितीय – जॉन मावी (रेलवे)
तृतीय – शौर्य सिंह (गुरु तेग बहादुर)
400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग:
प्रथम – दिव्या गरवाल (सीएम राइज)
द्वितीय – दुर्वा निगवाल (गुरु तेग बहादुर)
तृतीय – माही धाकड़ (समता इंटरनेशनल)
खेल चेतना मेला की विशेषता
खेल चेतना मेला रतलाम में बच्चों और युवाओं के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रमुख आयोजन है। यह आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देता है, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी विकसित करता है। खेल चेतना मेला की यह रजत जयंती वर्ष की सफलता निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में और भी बड़ी प्रेरणा बनेगी।