Ratlam News: खेल चेतना मेला; निर्णायक दौर में पहुंची प्रतिस्पर्धाएं, स्कूली खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News:  चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष का खेल चेतना मेला अब अपने अंतिम दौर में है। फुटबॉल, कबड्डी और कुश्ती जैसे लोकप्रिय खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह पूरे आयोजन को और भी शानदार बना रहा है। 

फुटबॉल: रोमांचक मुकाबलों में मोर्निंग स्टार और हिमालया इंटरनेशनल का दबदबा
फुटबॉल में कई रोमांचक मैच देखने को मिले। क्वार्टर फाइनल में सेंट जोसेफ ने मॉर्निंग स्टार को हराया, रेलवे ने द सैफायर को पराजित किया, जबकि हिमालया ने सेंट स्टीफेंस और मॉर्निंग स्टार ने गुरु तेग बहादुर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

कबड्डी: सीनियर और जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन
सीनियर बालक वर्ग में सेंट जोसेफ, रेलवे स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और अन्य टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, जूनियर बालक वर्ग में साईं श्री इंटरनेशनल, नेहरू मिडिल स्कूल, सरस्वती स्कूल और अन्य टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। 

कुश्ती: सभी वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कुश्ती प्रतियोगिताओं में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन किया। 
– 30 किग्रा. समूह: सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह प्रथम और संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली द्वितीय रहे। 
– 44 किग्रा. समूह: रतलाम पब्लिक स्कूल के घनश्याम सेठिया ने प्रथम स्थान हासिल किया। 
– 68 किग्रा. से अधिक समूह: उर्दू स्कूल के अरमान कुरैशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 
– बालिका वर्ग: 45 किग्रा. में सेंट स्टीफेंस की रिधिमा डाबी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 50 किग्रा. में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी विजेता बनीं। 

उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालक वर्ग में सेंट जोसेफ के प्रताप सिंह जाट और बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। 

दर्शकों का समर्थन और आयोजन की सफलता
खेल चेतना मेले में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का जोश आयोजन को और खास बना रहा है। मैदान पर जुटे दर्शकों ने हर मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन ने खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ युवाओं में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने का कार्य किया है। खेल चेतना मेला अपने समापन के करीब है, लेकिन इसका रोमांच और उत्साह खेल प्रेमियों के दिलों में लंबे समय तक जीवित रहेगा।

Ratlam News: खेल चेतना मेला; एथलेटिक्स में अतिथियों से पुरस्कार पाकर विजेताओं के खिल उठे चेहरे

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित 25वें खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाते ही खिलाड़ियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय और नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रहे। इनके साथ आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी और खेल संयोजक अमरिक राणा आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

अतिथियों के विचार 
जिला न्यायाधीश संजय जैन ने कहा, “खेल चेतना मेला बच्चों को खेलों से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूकता मिलती है।” 

डीआईजी मनोज सिंह ने कहा, “पिछले 25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन होना सौभाग्य की बात है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है बल्कि मानसिक मजबूती भी देता है।” 

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा, “खेल चेतना मेले ने रतलाम में गली-गली में उत्साह का माहौल बनाया है। यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी जड़ों से जुड़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है।” 

एथलेटिक्स के परिणाम 
एथलेटिक्स में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

1500 मीटर जूनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – सतीश निनामा (गुरु रामदास) 
द्वितीय – अरुण वसुनिया (उत्कृष्ट विद्यालय) 
तृतीय – यश तिवारी (साई श्री एकेडमी) 

1500 मीटर जूनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – दिव्यांशी वर्मा (मॉर्निंग स्टार) 
द्वितीय – भक्ति पांडे (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – गरिमा मीणा (मॉर्निंग स्टार) 

100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – दक्ष पाठक (गुरु तेग बहादुर) 
द्वितीय – कुसई जाफरजी (न्यू तैय्यबा) 
तृतीय – तनिष्क जैन (सेंट जोसेफ) 

100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – चित्रांशी पाटीदार (साईं श्री) 
द्वितीय – अव्या जैन (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – पायल डोडियार (कन्या शिक्षा) 

400 मीटर सीनियर बालक वर्ग: 
प्रथम – देवेश शर्मा (डायमंड पब्लिक) 
द्वितीय – जॉन मावी (रेलवे) 
तृतीय – शौर्य सिंह (गुरु तेग बहादुर) 

400 मीटर सीनियर बालिका वर्ग: 
प्रथम – दिव्या गरवाल (सीएम राइज) 
द्वितीय – दुर्वा निगवाल (गुरु तेग बहादुर) 
तृतीय – माही धाकड़ (समता इंटरनेशनल) 

खेल चेतना मेला की विशेषता 
खेल चेतना मेला रतलाम में बच्चों और युवाओं के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रमुख आयोजन है। यह आयोजन न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देता है, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी विकसित करता है।  खेल चेतना मेला की यह रजत जयंती वर्ष की सफलता निश्चित रूप से आने वाले वर्षों में और भी बड़ी प्रेरणा बनेगी।

Ratlam News: गुर्जर समाज ने किया छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन, भक्तों ने पाई प्रसादी

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: गुर्जर समाज रतलाम नगर द्वारा धभाई जी का वास स्थित श्री देवनारायण जी मंदिर पर भव्य छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी के साथ माता साडु, वीर सवाई भोज महाराज, रानी पीपल देव और भुणा जी महाराज की महाआरती की गई।

 छप्पन भोग कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान को विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, नमकीन, व्यंजन और माखन मिश्री का भोग अर्पित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान को हार-फूल एवं धूप-दीप अर्पित कर की गई। इसके बाद समाजजनों ने मिलकर महाआरती की। महाआरती के बाद 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया और प्रसादी का वितरण किया गया। 

महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर कार्यक्रम में भक्ति भाव का माहौल बनाया। कार्यक्रम का समापन खीर प्रसादी वितरण के साथ हुआ। 

इस आयोजन में मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, सुरेशभीमा गुर्जर, सूरज गुर्जर, मन्नालाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, कैलाश गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, विक्रम सिंह धभाई, राजेंद्र गुर्जर, राजवीर गुर्जर, बाबूलाल धभाई, मांगीलाल गुर्जर सहित समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

Ratlam News: 71वां महारुद्र यज्ञ प्रारंभ; परिषद ने किया त्रिवेणी मेले का भव्य शुभारंभ, संस्कृति और खेल का अद्भुत संगम

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: त्रिवेणी तट पर 71वें वर्ष में जिस उद्देश्य को लेकर यज्ञ किया जा रहा नारायण पूर्ण करें, ऐसी हम प्रार्थना करते हैं। सनातन धर्म में यज्ञ कर्म सर्वश्रेष्ठ है, यज्ञ साक्षात विष्णु हैं और यह तो पूरे ब्रह्माण्ड के लिए यज्ञ हो रहा है। इसके लिए कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं। सनातन परमात्मा है यहां सभी सनातनी है। यह बात शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ त्रिवेणी के पावन तट पर शुरू हुए 71वें महारूद्र यज्ञ प्रारंभ अवसर पर महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती ने कही। धर्मसभा के पूर्व महामंडलेश्वर, संत देवस्वरूपानंद, आत्मानंद सरस्वती आदि संतों के सान्निध्य में यज्ञ यजमान प्रेमलता व संजय दवे ने सनातन धर्म की ध्वजा फहराकर यज्ञाचार्य पंडित दुर्गाशंकर ओझा व 21 भूदेवों के मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में अग्नि प्रवेश कराई।

गूंजे हर हर महादेव के नारे
पूरा त्रिवेणी परिसर हर-हर महादेव और सनातन धर्म…अग्नि नारायण के जयकारों से गूंज उठा। महामंडलेश्वर ने कहा कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड सनातन के अन्तर्गत है, यज्ञ संपूर्ण ब्रह्माण्ड को ऊर्जा देने वाली नाभी है। नारी को नारायणी और नर को नारायण होना है। ये हमारी प्रकिया है। नारियों को अनुसुइयां तक पहुंचाना है, जिन्होंने तीनों देव को नियंत्रित किया है। संतों ने भी संबोधित किया।

समाज प्रमुख किए गए आमंत्रित
यज्ञ नारायण की आरती में विभिन्न समाज से प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें नागर ब्राह्मण समाज से दिलीप मेहता, राजपुत नवयुवक मंडल से राजेन्द्र सिंह  गोयल, भारत सिंह सिसौदिया, कायस्थ समाज से रत्नदीप निगम, गुर्जर समाज से देवेन्द्र गुर्जर एडवोकेट, राठौड़ तेली समाज से रतनलाल खन्नीवाल, क्षत्रिय पिपा समाज से रवि पंवार, नेपाली संस्कृति परिषद से नरेन्द्र श्रेष्ठ आदि मौजूद रहे। आरती पश्चात आमंत्रित सभी सनातन समाज बंधुओं का आयोजन समिति की और से भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।

संतों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद
सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति संरक्षक पूर्व विधायक कोमलसिंह राठौर, अध्यक्ष अनिल झालानी, नवनीत सोनी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, ब्रजेश नंदन मेहता, सत्यदीप भट्ट, चेतन शर्मा आदि ने संतों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। समिति अध्यक्ष झालानी ने महारूद्र यज्ञ और पूर्व विधायक राठौर त्रिवेणी तट पर यज्ञ कब से ओर क्यो प्रारंभ से आज तक की जानकारी दी। इस अवसर पर लालचंद टांक, मोहनलाल भट्ट, सुरेश दवे, रमेश व्यास, पुष्पेन्द्र जोशी, कपूर सोनी, मनोज शर्मा, समरथ पाटीदार, राजेंद्रसिंह गोयल, राजेश दवे, सोहनलाल व्यास, सतीश पुरोहित, मुन्नालाल शर्र्मा, कैलाश झालानी, महिला मंडल की ताराबहन सोनी, राखी व्यास, आशा शर्मा सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

मेले का हुआ शुभारंभ
त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित होने वाले 11 दिवसीय त्रिवेणी मेले का शुभारंभ शनिवार शाम 5 बजे विधिवत पूजा-अर्चना और भव्य समारोह के साथ किया गया। नगर निगम परिसर स्थित रंगमंच पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, सांसद अनिता नागरसिंह चौहान और महापौर प्रहलाद पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं की झलक
त्रिवेणी मेले में प्रतिदिन शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें 22 दिसंबर को भजन संध्या, 23 दिसंबर को स्थानीय आर्केस्ट्रा, 24 दिसंबर को लोक गीत और नृत्य, 25 दिसंबर को श्रीकृष्ण लीला, 27 दिसंबर को बॉलीवुड नाइट और 29 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए मेले में 26 दिसंबर को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, 27 से 29 दिसंबर तक कुश्ती, कबड्डी, खो-खो और सीनियर वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन होगा।

शुभारंभ समारोह में व्यक्त विचार
महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि त्रिवेणी मेला रतलाम की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। उन्होंने स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने पर जोर दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने नगर निगम द्वारा संस्कृति को जीवित रखने के प्रयासों की सराहना की। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने मेले को जन-जन से जोड़ने और इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित रखने की अपील की।

मंचीय संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेंद्र व्यास ने किया, जबकि आभार महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

विशेष आयोजन और अपील
नगर निगम और महापौर परिषद ने नागरिकों से त्रिवेणी मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। मेला रतलाम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित करता है, बल्कि नई पीढ़ी को इससे जोड़ने का माध्यम भी बनता है।
त्रिवेणी मेला 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन रतलाम की परंपरा, संस्कृति और खेल का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा।

Ratlam News: बाजना में बवाल; सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत का मामला, पुलिस पर पथराव, कई घायल, भांजगड़ा के खिलाफ आज बंद

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के शिवगढ़ में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद बाजना क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। बीती रात प्रदर्शनकारियों ने भारी मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें एसडीओपी समेत नौ पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना के विरोध में आज बाजना के व्यापारियों ने बाजार बंद कर मौन जुलूस निकालने का ऐलान किया है। घटना के बाद बाजना में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

घटनास्थल पर जांच करते एसपी अमित कुमार

कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे बाजना निवासी कमल (22) और दीपक (20) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब छावनी झोड़िया गांव के पास उनकी बाइक रतलाम से आ रही एक बस से टकरा गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपे गए।

मुआवजे की मांग और बवाल
शनिवार को परिजन शवों को लेकर बस मालिक के घर के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। बस मालिक ने 13 लाख रुपये देने की पेशकश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे खारिज कर दिया। देर रात प्रदर्शन हिंसक हो गया, और भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

बस मालिक के घर के बाहर रखे मृतकों के शव

पुलिसकर्मी घायल, कई गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार पथराव में बाजना एसडीओपी नीलम बघेल समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

व्यापारियों का बंद और विरोध
इस घटना के विरोध में बाजना के व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा। उनका कहना है कि आदिवासी समुदाय अक्सर ऐसी घटनाओं में मुआवजे के नाम पर भारी रकम की मांग करता है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है।

मुख्यमंत्री की घोषणा
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।