रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी ढोढर, थाना रिंगनोद ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम एमडी (एम्फेटामिन) ड्रग्स और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
WATCH VIDEO
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी (जावरा) संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में चौकी ढोढर, थाना रिंगनोद से निरीक्षक आनंद सिंह आजाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
दिनांक 21-22 दिसंबर की रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बरखेड़ी फंटा, ढोढर क्षेत्र में घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 150 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- अफरोज खां, पिता अहमद खां मेवाती, उम्र 35 वर्ष, निवासी मेवातीपुरा, जावरा
- नीलेश सिंह, पिता दुलेसिंह दरोगा, उम्र 30 वर्ष, निवासी रिछापडुनी, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान)
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रिंगनोद में अपराध क्रमांक 481/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से एमडी ड्रग्स के स्रोत और नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
जब्त मशरूका
- 150 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत लगभग 15 लाख रुपये)
- 01 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 50 हजार रुपये)
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक आनंद आजाद, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, प्रधान आरक्षक 914 राहुल उपाध्याय, आरक्षक 923 जितेंद्र व्यास, 279 मुकेश, 111 नरेंद्र जगावत एवं 291 कृष्णपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।