
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम जिला इकाई बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती का अवतरण दिवस और रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी। इस भव्य आयोजन में मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष (मंत्री दर्जा प्राप्त) पं. विष्णु राजोरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
इस संबंध में जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे के टीआईटी रोड स्थित निवास पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी का पर्व धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
यहां होगा आयोजन, ये होंगे मुख्य अतिथि
समारोह 2 फरवरी (रविवार), 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्थानीय डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय, रतलाम में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष (मंत्री दर्जा प्राप्त) पं. विष्णु राजोरिया होंगे, जबकि अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. लीला जोशी करेंगी।
संस्कारों और संस्कृति से जुड़ेगा समाज
जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने बताया कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती का अवतरण दिवस माना जाता है, इसलिए इस अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
इसके अलावा, बसंत पंचमी के दिन महाराजा रतनसिंह राठौर द्वारा रतलाम राज्य की स्थापना किए जाने के ऐतिहासिक प्रसंग को भी विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा। इस संदर्भ में रंगकर्मी और एडवोकेट कैलाश व्यास रतलाम राज्य के इतिहास, उपलब्धियों और विशिष्टताओं पर अपने विचार साझा करेंगे।
सामाजिक समरसता और एकता का संदेश
लोखंडे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सर्व ब्राह्मण समाज और समस्त सनातन समाज को संगठित करना है। साथ ही, इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक संगठनों की भी भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं से जोड़ने का संदेश देगा।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में सत्येंद्र जोशी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, राकेश देसाई, लगन शर्मा, श्याम ललवानी, महेंद्र भंडारी, अशोक पांडेय, वीरेंद्र वाफगांवकर, मनमीत कटारिया, नीरज कुमार शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।