रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम पुलिस ने शहर में गुंडा तत्वों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार दोपहर 26 आरोपितों की परेड कराई। सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इनका शहर में पैदल जुलूस भी निकाला, जिससे लोग दंग रह गए। जुलूस के दौरान आरोपी अपने चेहरे छिपाते नजर आए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुंडा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड थाना के 5, डीडी नगर थाना के 8, माणकचौक थाना के 7, और औद्योगिक क्षेत्र थाना के 6 गुंडों को पकड़कर एक साथ स्टेशन रोड थाने में एकत्र किया।
इन सभी बदमाशों के खिलाफ पहले से 5 या उससे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ बांड ओवर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, तथा चारों थानों के टीआई — जितेंद्रसिंह जादौन, पातीराम डावरे, अनुराग यादव और सत्येंद्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुंडा तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। जिन बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
 
				 
															 
															 
															 
								

