Ratlam News: राजेश व्यास बने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नगर अध्यक्ष, युवाओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के रतलाम नगर अध्यक्ष पद पर राजेश व्यास (पूड़ी वाले बा साब) को नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।  

 ग्राहक पंचायत ने की आधिकारिक घोषणा  

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने मालवा प्रांत के सह सचिव अनुराग लोखंडे की अनुशंसा पर राजेश व्यास की नियुक्ति की है।  

 ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रहेंगे व्यास  

सह सचिव अनुराग लोखंडे के अनुसार, युवा व्यवसायी राजेश व्यास लंबे समय से ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं और अब वे इस जिम्मेदारी को और प्रभावी ढंग से निभाएंगे। जल्द ही नई नगर कार्यकारिणी का गठन कर उसकी घोषणा भी की जाएगी।  

 ग्राहक पंचायत – उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय संगठन  

गौरतलब है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है। संगठन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहकों को उनके द्वारा चुकाए गए मूल्य के अनुरूप गुणवत्ता और मात्रा अनुसार वस्तु व सेवा मिले।  

शिकायतों के समाधान के लिए मार्गदर्शन केंद्र उपलब्ध  

रतलाम में ग्राहक पंचायत का मार्गदर्शन केंद्र ‘दत्त कृपा’ (एचडीएफसी बैंक के पीछे, टीआईटी रोड) पर स्थित है। यदि किसी ग्राहक को ऐसा लगता है कि उसे भुगतान के अनुरूप वस्तु या सेवा नहीं मिली है, तो वह यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।  

युवाओं से जुड़ने की अपील  

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजेश व्यास ने युवाओं से अपील की है कि वे ग्राहक पंचायत के साथ जुड़कर ग्राहकों के हितों की रक्षा में सहयोग करें। संगठन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें उचित समाधान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram