
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: इस बार रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह पहले से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। रविवार को प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत एक फरवरी से
प्रेस क्लब के सचिव यश शर्मा ने जानकारी दी कि इस वर्ष पुरस्कारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकेंगे। इसके अलावा, इस बार दो नई श्रेणियां – खेल और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए भी पुरस्कार शामिल किए गए हैं।
पुरस्कार समारोह के लिए समिति की सिफारिशों को स्वीकृति
बैठक में पुरस्कार समारोह के नए स्वरूप को अंतिम रूप देने के लिए गठित समिति की सिफारिशों को स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही, इस वर्ष प्रेस क्लब की सदस्यता को अंतिम रूप देने के लिए एक छानबीन समिति का गठन भी किया गया।
सदस्यता छानबीन समिति का गठन
इस समिति में शरद जोशी, रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुधीर जैन और जितेंद्र सिंह सौलंकी को शामिल किया गया है। अध्यक्ष और सचिव इस समिति के पदेन सदस्य रहेंगे।
गणतंत्र दिवस भोज की तैयारी
बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पारंपरिक भोज को लेकर भी चर्चा हुई। इसके लिए सचिव यश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति
बैठक में उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, सह सचिव रमेश सोनी, कार्यसमिति सदस्य दिनेश दवे, राजेश पोरवाल, दिलजीत सिंह मान, नीरज बरमेचा, सिकंदर पटेल सहित विशेष आमंत्रित सदस्य और पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।