रतलाम- पब्लिक वार्ता
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम शहर में सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सख्त अभियान चलाया। मुख्य बाजार क्षेत्रों—चांदनी चौक, घास बाजार, माणकचौक, नीम चौक, नौलाईपुरा और त्रिपोलिया गेट—में निगम टीम ने सब्जी व फल-फ्रूट के ठेलों सहित अन्य अतिक्रमण को हटाया। अभियान के दौरान कई स्थानों पर विरोध भी देखने को मिला, लेकिन निगम प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि शहर को स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
WATCH VIDEO
महापौर का स्पष्ट संदेश: सड़क पर अतिक्रमण बिल्कुल नहीं
अभियान के विरोध में जब सब्जी और फल विक्रेता नगर निगम पहुंचे, तो महापौर प्रहलाद पटेल और निगम आयुक्त अनिल भाना ने दो घंटे तक बातचीत की। महापौर ने साफ कहा कि—
- सड़क किनारे सब्जी या फल बेचने की अनुमति नहीं होगी
- ठेला-गाड़ियां निर्धारित स्थानों पर ही लगेंगी
- सिर्फ 8 दिन सहयोग करें, नई व्यवस्था दिख जाएगी
- किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होगा
प्रशासन का कहना है कि अमृतसागर तालाब रोड, काशीनाथ का नोहरा, घांस बाजार बड़ा चौक और जैन स्कूल के पीछे जैसे स्थानों पर नई सब्जी मंडियों की व्यवस्था की जा रही है।
विक्रेताओं का आरोप—बड़े व्यापारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
ठेले वालों ने आरोप लगाया कि छोटे विक्रेताओं को हटाया जा रहा है, जबकि बड़े दुकानदार भी फुटपाथ और सड़क पर कब्जा किए हुए हैं। इस पर महापौर ने जवाब दिया कि—
- कार्रवाई सब पर होगी,
- सभी का नंबर आएगा,
- बाजारों में घर के बाहर दिनभर खड़ी कारें भी नहीं रहने दी जाएंगी।
सुबह 9 से रात 9 बजे तक सड़क पर पार्किंग पर भी सख्ती बरती जाएगी।
माणकचौक में हंगामा, कपड़े सड़क पर फेंके
शाम को जब निगम टीम दोबारा माणकचौक क्षेत्र में जांच के लिए पहुंची, तो एक कपड़ा ठेला चालक ने वापस ठेला खड़ा कर लिया। कर्मचारियों की आपत्ति पर ठेलावाले ने हंगामा किया और सड़क पर कपड़े फेंक दिए। निगम का कहना है कि आरोप झूठे हैं और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
निगम: शहर को सुंदर और सुगम बनाना लक्ष्य
राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह के अनुसार, अतिक्रमण हटाने का यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से पूरे शहर में चलाया जाएगा। महापौर ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक को देखते हुए सड़कें खाली रहना जरूरी है, और यह कार्रवाई शहर को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है।