Ratlam News: रतलाम में ट्रैफिक मित्र योजना शुरूः 24 स्टूडेंट्स का प्रशिक्षण पूरा, 200 से ज्यादा लोगों ने किया पंजीकरण

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ‘ट्रैफिक मित्र योजना’ की शुरुआत कर दी है। पुलिस ट्रेंनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल के निर्देश पर यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार और जिला कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। शहर के विद्यार्थियों, व्यवसायियों, नौकरीपेशा लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जुड़ने के लिए लिंक जारी कर प्रेरित किया गया।

इस पहल को नागरिकों से उत्साहपूर्ण समर्थन मिला है और अब तक करीब 200 लोगों ने पंजीकरण कर यातायात सुधार अभियान में सहयोग देने की इच्छा जताई है।

24 स्टूडेंट्स का पहला प्रशिक्षण सम्पन्न

योजना के प्रथम चरण में 24 छात्रों का प्रशिक्षण नए कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कलेक्टर मिशा सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने छात्रों से संवाद किया व उनका मनोबल बढ़ाया।

कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा कि—
“युवाओं की भागीदारी से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी।”

वहीं SP अमित कुमार ने सामुदायिक पुलिसिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“ट्रैफिक मित्र के रूप में जुड़कर युवा अनुशासित और उत्तरदायी नागरिक बनते हुए यातायात में बदलाव ला सकते हैं।”

ट्रैफिक नियम, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया और डीएसपी ट्रैफिक आनंद सोनी ने छात्रों को—

  • ट्रैफिक साइन
  • सड़क सुरक्षा मानक
  • यातायात नियम
  • शासन की कैशलेस स्कीम
  • राहवीर योजना

की विस्तृत जानकारी दी और आगे भी सक्रिय रूप से यातायात व्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए बड़ी पहल

ट्रैफिक मित्र योजना शहर में स्वैच्छिक नागरिक सहभागिता के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आने वाले समय में और भी नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने की तैयारी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram