रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में बिरिया खेड़ी धर्मशाला में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और हिंदू समाज की एकजुटता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
त्रिशूल दीक्षा का महत्व और शौर्य कुंभ की तैयारियां
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास ने त्रिशूल दीक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया और सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। उन्होंने बताया कि यह दीक्षा हिंदू युवा शक्ति को संगठित करने और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक आशु टाक, जिला गोरक्षा प्रमुख योगेश चौहान, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, प्रखंड सह मंत्री सौरभ वर्मा, संयोजक दुर्गेश डागर, सहसंयोजक मनीष टाक, गोरक्षा प्रमुख गनि शक्तावत, विद्यार्थी प्रमुख रौनक सोलंकी सहित खंड समिति और ग्राम समिति के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आगामी 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिंदू शक्ति का प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया।
इस आयोजन की जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और इससे कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ।