Ratlam News: बहन की दवाई लेने निकले दो सगे भाइयों को पिकअप ने रौंदा, 12 वर्षीय मासूम की मौत

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के हरथली–सागोद रिंग रोड पर गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की जान चली गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सगे भाई साइकिल से अपनी बहन के सिरदर्द की दवाई लेने जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

WATCH VIDEO

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे सागोद गांव की ओर जा रहे दो सगे भाई साइकिल पर सवार थे। साइकिल बड़ा भाई राजेश चला रहा था और पीछे 12 वर्षीय मनीष बैठा था। इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 04 एलसी 4863) ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े।

मृतक- मनीष

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं 13 वर्षीय राजेश के दाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि मृतक मनीष अपने बड़े भाई के साथ बहन के लिए दवाई लेने सागोद के मेडिकल स्टोर जा रहा था। पहले मनीष अकेले जाने वाला था, लेकिन बाद में राजेश भी उसके साथ हो गया। दुर्भाग्यवश यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

घायल- भाई राजेश

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया था और इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन बच्चे की मौत की खबर सुनते ही चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है।

दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा।

हादसे के समय मृतक के माता-पिता पारस और संगीता खेत पर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पारस ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और मनीष सबसे छोटा बेटा था, जो सातवीं कक्षा में पढ़ता था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram