
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुर्जर समाज जिला रतलाम को संगठित करने और समाज हितैषी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी द्वारा नई नियुक्ति की गई है। इस क्रम में विरम सिंह गुर्जर, पिता मदन सिंह गुर्जर (ग्राम रूपड़ी, जावरा) को गुर्जर समाज रतलाम का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गुर्जर समाज रतलाम के जिला अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिराधना (गुर्जर) ने यह नियुक्ति पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि विरम सिंह गुर्जर समाज को संगठित करने, सामाजिक एकत्रीकरण की गतिविधियों को बढ़ावा देने और समाज की प्रगति के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष विरम सिंह गुर्जर ने इस जिम्मेदारी के लिए समाज का आभार व्यक्त किया और समाज को मजबूत करने व हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।