रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के करमदी गांव में गुरुवार सुबह खेत में बने एक कुएं से महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 70 वर्षीय सीता बाई के रूप में हुई है, जो पिछले 10 दिनों से घर से लापता थीं। महिला के पैरों में पहनी गई चांदी की कड़ियां गायब होने से पुलिस अब लूट के साथ हत्या की आशंका पर भी जांच कर रही है।
सुबह करीब 8:30 बजे चौकीदार के भाई मुकेश भूरिया जब अपने खेत में पहुंचे तो उन्होंने कुएं में तैरता शव देखा और तुरंत ग्रामीणों व माणकचौक थाने को सूचना दी। लगातार तीन दिन से बारिश के चलते ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे थे, जिसके कारण शव देर से नजर आया।
बेटी ने शव की की पहचान
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकाला। शव की पहचान मांगरोल निवासी शांति बाई ने अपनी मां सीता बाई के रूप में की। उन्होंने बताया कि उनकी मां घर से बिना बताए निकली थीं और परिजन गुमशुदगी दर्ज नहीं करा पाए थे।
मृतका का बेटा रमेश निनामा पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग गांवों में मां की तलाश कर रहा था।
लूट की जांच में जुटी पुलिस
बेटी शांति बाई ने बताया कि उनकी मां के पैरों में करीब एक किलो चांदी की कड़ियां थीं, जो अब गायब हैं। यह बात पुलिस के लिए शक का विषय बन गई है। कुआं मुख्य मार्ग से करीब 200 फीट अंदर खेतों के बीच स्थित है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव यहां फेंका हो।
पुलिस और एफएसएल की जांच
माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि शव काफी हद तक डिकंपोज हो चुका है। उन्होंने कहा कि “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हर एंगल से जांच की जाएगी। हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या—तीनों संभावनाओं पर तफ्तीश जारी है।”
घटनास्थल पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल की टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं।
 
				 
															 
															 
															 
								

