रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन का परिचालन रतलाम मंडल से होकर किया जाएगा, जिससे त्योहार के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग
गाड़ी संख्या 09039, उधना-जयनगर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (शाम 5:30/5:40 बजे) और उज्जैन (रात 8:05/8:10 बजे) स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग
वापसी में गाड़ी संख्या 09040, जयनगर-उज्जैन स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11:30 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को शाम 6:15 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
त्योहार के दौरान यात्रियों के लिए राहत भरा कदम
त्योहारी सीजन में इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दीपावली और छठ पर्व मनाने अपने घर लौटना चाहते हैं। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।