Ratlam News: शहर की स्ट्रीट लाइटों के संचालन और संधारण का कार्य होगा तेज़, महापौर ने दी हरी झंडी

शिकायत दर्ज कराने के लिए संपर्क करें: 9893746810, 07412423092

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में स्ट्रीट लाइटों के संचालन और संधारण कार्य को तेज़ी से करने के लिए अहमदाबाद की सन ट्रेडिंग कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महापौर प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय परिसर से कंपनी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेंद्र व्यास, रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति बना), परमानंद योगी, योगेश पापटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

तेजी से होगा संधारण कार्य

विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी ने बताया कि शहर की 13,655 स्ट्रीट लाइटों के संचालन और संधारण के लिए दो वर्ष की निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें गुजरात की सन ट्रेडिंग कंपनी को चुना गया है। कंपनी ने इस कार्य के लिए 6 वाहन और 25 कर्मचारियों को तैनात किया है। कार्य आज से ही प्रारंभ कर दिया गया है।

शिकायत दर्ज कराने के लिए संपर्क करें

यदि नागरिकों को स्ट्रीट लाइट से संबंधित कोई समस्या होती है तो वे अपनी शिकायतें मोबाइल नंबर 9893746810 और दूरभाष क्रमांक 07412-423092 पर दर्ज करा सकते हैं।

इस मौके पर कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, उपयंत्री बृजेश कुशवाह, देवेंद्र धाकड़, योगेश मालवीय, नरेंद्र, सोहन सिंह राठौर और विनोद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Ratlam News: 12 मदिरा दुकानों के लाइसेंस निलंबित, लाइसेंसियों पर 24 लाख रुपये जुर्माना

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के साथ जिले में मदिरा दुकानों के लाइसेंसी परिवर्तित हुए हैं। इसी बीच, कुछ बहिर्गामी ठेकेदारों द्वारा अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 12 मदिरा दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित कर दिए हैं। साथ ही, प्रत्येक लायसेंसी पर 2-2 लाख रुपये (कुल 24 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है।

आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई

मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों में अनियमितता पाए जाने पर विभाग ने संबंधित दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। आबकारी विभाग अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर लगातार निगरानी रख रहा है और इस संबंध में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

नवीन आबकारी नीति से बढ़ा राजस्व

रतलाम जिले में आबकारी नीति 2025-26 के तहत 99 मदिरा दुकानों को 8 समूहों में विभाजित कर निष्पादन किया गया। जिले का आरक्षित मूल्य 3,83,41,23,153 रुपये था, जबकि निष्पादन प्रक्रिया में 3,87,31,96,840 रुपये का वार्षिक मूल्य प्राप्त हुआ, जो आरक्षित मूल्य से 3.90 करोड़ रुपये अधिक और पिछले वर्ष की तुलना में 21.22% अधिक है।

प्रशासन की सख्ती के चलते मदिरा दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिससे अनियमितताओं पर रोक लग सके।

MP News: मध्यप्रदेश में ‘स्कूल चले हम’ अभियान 2025 का शुभारंभ, सीएम राइज स्कूल अब कहलाएंगे सांदीपनि विद्यालय

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राज्यस्तरीय स्कूल चले हम अभियान 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर सांदीपनि विद्यालय करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, विधायक भगवानदास सबनानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम राइज स्कूल का नया नाम सांदीपनि 

विद्यालय क्यों

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांदीपनि ऋषि शिक्षा और संस्कार के प्रतीक हैं, इसलिए सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर उनके नाम पर किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है।

स्कूल चले हम अभियान का उद्देश्य

हर साल की तरह इस बार भी स्कूल चले हम अभियान का उद्देश्य बच्चों के स्कूल नामांकन को बढ़ाना, ड्रॉपआउट दर कम करना और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके तहत राज्यभर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी

मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लर्निंग, उन्नत शिक्षण पद्धति और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

MP News: MP में 20 साल बाद फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें, कैबिनेट ने दी हरी झंडी

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश में 20 साल बाद राज्य परिवहन निगम की बसें फिर से सड़कों पर दौड़ेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने नई लोक परिवहन नीति को हरी झंडी दे दी है, जिसके तहत सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी।

पत्रिका के जनअभियान का असर

राज्य में सरकारी बस सेवाएं दो दशक से बंद थीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और जनअभियान छेड़ा। जनता की मांग को सरकार तक पहुंचाने में अखबार और डिजिटल मीडिया की अहम भूमिका रही। लगातार की गई रिपोर्टिंग और लोगों के समर्थन से सरकार पर दबाव बना, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया।

कैबिनेट बैठक में हुए अहम फैसले

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि परिवहन सेवा को सुगम बनाने के लिए नई नीति तैयार की गई है। इसके तहत

  • पीपीपी मॉडल पर बसों का संचालन होगा, सरकार खुद बसें नहीं खरीदेगी, बल्कि निजी ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी करेगी
  • बसों में कैमरे और कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी
  • यात्रियों के साथ कार्गो ढुलाई की भी अनुमति होगी
  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में बस सेवाओं का विस्तार होगा

ऐप के जरिए यात्रियों को सुविधा

यात्रियों को स्मार्ट सुविधाएं देने के लिए एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें

  • ई-टिकट और लाइव ट्रैकिंग की सुविधा
  • कैशलेस भुगतान की व्यवस्था
  • बस, ऑटो, टैक्सी और मेट्रो बुकिंग का विकल्प

जनता को मिलेगा फायदा

पत्रिका द्वारा कराए गए सर्वे में 78.7 प्रतिशत लोगों ने माना कि सरकारी बसें न होने से सफर में दिक्कत होती है। नई बस सेवा से ग्रामीणों और यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन का लाभ मिलेगा।

MP News: डॉ डॉली मेहरा को एएमपीओजीएस द्वारा प्रसूति में महत्वपूर्ण देखभाल सम्मान

रीवा- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज (एएमपीओजीएस) के तत्वावधान में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा में 16वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) मध्यप्रदेश के सहयोग से हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल और NHM – MCH कोऑर्डिनेटर, मध्यप्रदेश शासन, डॉ अरुणा कुमार मौजूद रहीं। इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रसूति में गहन देखभाल (Basics of Critical Care in Obstetrics) विषय पर चर्चा की गई।

रतलाम की डॉ डॉली मेहरा को सम्मान

इसी कार्यशाला में रतलाम की ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ डॉली मेहरा को प्रसूति में महत्वपूर्ण देखभाल (Critical Care in Obstetrics) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह सम्मान डॉ अरुणा कुमार (डायरेक्टर ऑफ पॉलिसी एंड रेगुलेशन, NHM – MCH कोऑर्डिनेटर, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल), डॉ बीनू कुशवाह सिंह (पूर्व एचओडी, गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल) और आयोजन अध्यक्ष एवं प्रोफेसर, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यशाला में प्रसूति एवं स्त्री रोग से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

MP News: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की बड़ी उपलब्धि: कांसुधी-पिपलोद सेक्शन में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली लागू

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने रेल यातायात की सुरक्षा और दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। गोधरा-दाहोद खंड के कांसुधी-पिपलोद सेक्शन (28 किमी) में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली 28 मार्च 2025 से लागू कर दी गई है। इससे ट्रेनों की आवाजाही पहले से अधिक सुरक्षित और सुचारु होगी।

स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली के लाभ

  • ट्रेनों के टकराव का खतरा कम होता है।
  • ट्रेनों के संचालन में कम अंतराल देकर गति और दक्षता बढ़ती है।
  • एक ही ट्रैक पर अधिक ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलती है।
  • प्लेटफार्मों और संसाधनों का अधिकतम उपयोग संभव होता है।

रतलाम मंडल में सबसे लंबा स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन

रतलाम मंडल ने 28 किमी के खंड में यह प्रणाली लागू कर पश्चिम रेलवे में सबसे लंबा स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन स्थापित किया है। इसे 100% क्षमता के साथ चालू किया गया है, जिसमें पावर सप्लाई और अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

नागदा-गोधरा खंड में जल्द विस्तार

नागदा-गोधरा खंड में भी इस प्रणाली को लागू करने का कार्य प्रगति पर है। 2024-25 में 28 किमी खंड में इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया है और जल्द ही शेष खंड में भी इसे शुरू किया जाएगा।

इस नई प्रणाली से रतलाम मंडल में रेल यातायात अधिक सुरक्षित और कुशल बनेगा, जिससे यात्रियों और माल ढुलाई सेवाओं को लाभ मिलेगा।

 Ratlam News: रतलाम में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू, जानें नए रेट  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 1 अप्रैल 2025 से रतलाम जिले में प्रॉपर्टी के नए रेट लागू हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत कई लोकेशन पर जमीन के दाम बढ़ गए हैं, जिससे अब प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो गया है।  

रजिस्ट्रेशन ऑफिस में उमड़ी भीड़  

नई गाइडलाइन लागू होने से पहले 31 मार्च को रतलाम रजिस्ट्री कार्यालय में भारी भीड़ देखने को मिली। आम दिनों में जहां 60 से 70 रजिस्ट्रियां होती थीं, वहीं 31 मार्च को यह संख्या 120 से पार कर गई। रजिस्ट्री कार्यालय को इस दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।  

1553 लोकेशन पर बढ़े जमीन के रेट  

रतलाम जिले की 2774 लोकेशन में से 1553 लोकेशन पर जमीन के रेट में वृद्धि की गई है। इनमें  

– 368 लोकेशन पर 1 से 10 प्रतिशत  

– 732 लोकेशन पर 11 से 20 प्रतिशत  

– 287 लोकेशन पर 21 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है  

50 नई लोकेशन हुईं शामिल  

इस बार गाइडलाइन में 48 नई कॉलोनियां और लोकेशन को जोड़ा गया है। इनमें रतलाम शहर की 40 कॉलोनियां शामिल हैं।  

 इन इलाकों में बढ़े जमीन के रेट  

रतलाम की कुछ प्रमुख कॉलोनियों में जमीन की कीमत इस प्रकार बढ़ी है प्रति वर्ग फीट  

अपूर्व नगर में पहले 5800 अब 6400  

आदिनाथ कॉलोनी में पहले 4400 अब 5500  

कल्याण नगर में पहले 4700 अब 5200  

ग्लोब सिटी में पहले 7700 अब 8500  

मालवा नगर में पहले 5800 अब 7200  

डोगरा नगर में पहले 4600 अब 5500  

बसंत श्री में पहले 5000 अब 6500  

होमगार्ड कॉलोनी में पहले 4100 अब 5500  

अभय नगर में पहले 5200 अब 6000  

जावरा और सैलाना में कहां बढ़े दाम  

जावरा के लालबाग, आदेश्वर रेजिडेंसी रोड, अर्निया पीथा मंडी, रोजाना, साथ ग्रीन सिटी और दो लाइन बायपास में जमीन के रेट बढ़ाए गए हैं।  

सैलाना में केवल अयोध्या पुरम में वृद्धि प्रस्तावित की गई है।  

क्या होगा असर  

गाइडलाइन बढ़ने के बाद प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी, जिससे मकान और जमीन खरीदना महंगा पड़ेगा। निवेशकों और खरीदारों को अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी, जबकि सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होगा।  

अगर आप रतलाम में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह नया बदलाव आपके बजट पर असर डाल सकता है।

Ratlam News: विश्वकर्मा जागिंड ब्राह्मण समाज की वार्षिक गोठ संपन्न, सामूहिक विवाह सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर विश्वकर्मा धाम, नेमीनाथ नगर, रतलाम में समाज की वार्षिक गोठ का आयोजन किया गया। इस दौरान एक देश, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर इसे राष्ट्रपति को पत्र द्वारा भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही देवउठनी ग्यारस पर निःशुल्क सामूहिक विवाह, तुलसी विवाह एवं अन्नकूट महाप्रसाद के आयोजन की घोषणा की गई।  

महिला मंडल ने गाए भजन, समाज की बैठक में लिए अहम निर्णय  

कार्यक्रम में समाजबंधुओं का सुबह से आगमन शुरू हो गया। चाय-नाश्ते के उपरांत महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पश्चात मंदिर ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें समाज के धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के विस्तार पर जोर दिया गया।  

समाज के प्रमुख त्योहारों एवं मंदिर विकास को मिली स्वीकृति  

बैठक में जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजन, अन्नकूट, शिवरात्रि, होलिका दहन, धुलेटी एवं सामूहिक विवाह जैसे प्रमुख त्योहारों को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही श्री विश्वकर्मा धाम मंदिर धर्मशाला के विस्तार एवं विकास की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।  

वरिष्ठजनों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान  

शाम पांच बजे से आयोजित विशेष सत्र में माता श्री राज राजेश्वरी मुनी की उपस्थिति में समाज के बारह वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इनमें श्री शांतिलाल चुहेल, मोतीलाल वंडेला, शिवराम कुलरिया, कन्हैया लाल बरड़वा, राधेश्याम चिचोलिया, जगदीश लाखा, कन्हैया शर्मा, जयप्रकाश वणचनीया, संजय जालवार, घनश्याम लूंजा, हरिराम भिडोलिया एवं अशोक चावलारेट का अभिनंदन किया गया।  

इसके अलावा, समाज के पच्चीस से अधिक मेधावी छात्रों को उनकी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती चंदा महेश बोदलीया एवं श्री राजेश चावलारेट द्वारा प्रदान किए गए।  

अतिथियों एवं समाजसेवियों का किया गया सम्मान  

कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अतिथियों का ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल, राजेश नागल, जितेंद्र बामनिया, धर्मेंद्र जोपिंग, रवि वंडेला, वीरेंद्र वंडेला, सुरेश लतारा, विष्णु भाणनेचा, मनोहर नागल, विवेक गोलु, अरुण बरड़वा, राहुल शर्मा एडवोकेट, निलेश वुडडल एडवोकेट, प्रवीण नागल, श्रीमती सुमन नागल एवं श्रीमती रीता नागल आदि द्वारा स्वागत किया गया।  

इस सफल आयोजन ने समाज के भीतर सामूहिकता, सेवा और संस्कारों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।