रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट द्वारा हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर विश्वकर्मा धाम, नेमीनाथ नगर, रतलाम में समाज की वार्षिक गोठ का आयोजन किया गया। इस दौरान एक देश, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर इसे राष्ट्रपति को पत्र द्वारा भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही देवउठनी ग्यारस पर निःशुल्क सामूहिक विवाह, तुलसी विवाह एवं अन्नकूट महाप्रसाद के आयोजन की घोषणा की गई।
महिला मंडल ने गाए भजन, समाज की बैठक में लिए अहम निर्णय
कार्यक्रम में समाजबंधुओं का सुबह से आगमन शुरू हो गया। चाय-नाश्ते के उपरांत महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पश्चात मंदिर ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें समाज के धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के विस्तार पर जोर दिया गया।
समाज के प्रमुख त्योहारों एवं मंदिर विकास को मिली स्वीकृति
बैठक में जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, विश्वकर्मा पूजन, अन्नकूट, शिवरात्रि, होलिका दहन, धुलेटी एवं सामूहिक विवाह जैसे प्रमुख त्योहारों को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही श्री विश्वकर्मा धाम मंदिर धर्मशाला के विस्तार एवं विकास की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
वरिष्ठजनों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान
शाम पांच बजे से आयोजित विशेष सत्र में माता श्री राज राजेश्वरी मुनी की उपस्थिति में समाज के बारह वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इनमें श्री शांतिलाल चुहेल, मोतीलाल वंडेला, शिवराम कुलरिया, कन्हैया लाल बरड़वा, राधेश्याम चिचोलिया, जगदीश लाखा, कन्हैया शर्मा, जयप्रकाश वणचनीया, संजय जालवार, घनश्याम लूंजा, हरिराम भिडोलिया एवं अशोक चावलारेट का अभिनंदन किया गया।
इसके अलावा, समाज के पच्चीस से अधिक मेधावी छात्रों को उनकी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती चंदा महेश बोदलीया एवं श्री राजेश चावलारेट द्वारा प्रदान किए गए।
अतिथियों एवं समाजसेवियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं अतिथियों का ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल, राजेश नागल, जितेंद्र बामनिया, धर्मेंद्र जोपिंग, रवि वंडेला, वीरेंद्र वंडेला, सुरेश लतारा, विष्णु भाणनेचा, मनोहर नागल, विवेक गोलु, अरुण बरड़वा, राहुल शर्मा एडवोकेट, निलेश वुडडल एडवोकेट, प्रवीण नागल, श्रीमती सुमन नागल एवं श्रीमती रीता नागल आदि द्वारा स्वागत किया गया।
इस सफल आयोजन ने समाज के भीतर सामूहिकता, सेवा और संस्कारों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।