
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जाग्रत नारी समिति और अन्य महिला संगठनों ने जिला बार एसोसिएशन रतलाम से अपील की है कि वह एक कोचिंग सेंटर के संचालक संजय पोरवाल का बचाव न करें, जिस पर कई महिलाओं और लड़कियों से बलात्कार और ब्लैकमेल करने का आरोप है। शिकायत दर्ज होने के बाद रतलाम पुलिस प्रशासन ने 80 फिट रोड पर स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग के संचालक आरोपी संजय पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया था और उसके कब्जे से हजारों अश्लील वीडियो बरामद किए गए थे। आरोपी ने कथित तौर पर जघन्य अपराध किए हैं, जिससे शहर की छवि खराब हुई है और नागरिकों को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।
महिला संगठनों ने वकीलों से आरोपी का बचाव नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा है कि इससे ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित होगा। उन्होंने आरोपियों को सख्त सजा देने की भी मांग की है। जाग्रत नारी समिति और अन्य संगठनों ने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और एसपी राहुल लोढा से मिलकर उनके उद्देश्य का समर्थन किया। उनका मानना है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और भविष्य के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए ऐसे आरोपियों को पुलिस द्वारा कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इस दौरान जाग्रत नारी समिति की अध्यक्ष सीमा टाक, प्रबल वेलफेयर सोसायटी की अदिति दवे सार, अर्चना पालीवाल, विधा सांखला, आशा सोनी, बबीता नागर, पुष्पा शाह, सुषमा शर्मा, प्रीति सोलंकी, एडवोकेट मोनिका बबली पाल सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।