रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, शहर संभाग रतलाम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रतलाम शहर क्षेत्रांतर्गत 220 केवी उपकेन्द्र रतलाम में नए 220/132 200 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य और ओवरहेड लाइन हटाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण से 33/11 केवी उपकेन्द्रों से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहेगा। कार्य के चलते 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा 24 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित उपकेन्द्र और क्षेत्रों की जानकारी इस प्रकार है:
1. महू रोड उपकेन्द्र:
महू रोड, महू रोड बस स्टैंड, गीता मंदिर रोड, गायत्री शोभा, योगिनी मैरिज हॉल, बैंक ऑफ इंडिया, टॉकीज भवन, सिंधीकैम्प क्षेत्र, फुलमाली, छत्तीसगढ़ कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, बापू नगर, कस्तूरी नगर, आदर्श नगर, राम मंदिर क्षेत्र, शिव नगर, केसर गंज, मालीकुआं क्षेत्र, महालक्ष्मी नगर, विजय नगर, गांधी नगर, वेलफेयर कॉलोनी, लक्ष्मीपुरा, बालाजी नगर, राम नगर, केसर नगर, बाईपास क्षेत्र, अंबेडकर नगर, पाटीदार कॉलोनी, मित्तल एवेन्यू, फर्नीचर मार्केट, ब्रिजवेल होटल क्षेत्र।
2. पावर हाउस उपकेन्द्र:
पावर हाउस रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप, एसडीएम बीएचयूएनपीएल, नगर निगम वाटर वर्क्स, बेतमा बस स्टैंड, विशाल मेगा मार्ट, मुख्य डाकघर, पोस्ट ऑफिस रोड, लक्ष्मीबाई स्कूल, एबी रोड, हॉस्पिटल, गांधी पैलेस, टॉकीज टॉवर, शहर बस स्टैंड, नागेश्वर मंदिर, बोरानी, तंवर कॉलोनी, त्रिपाठी कॉलोनी, लक्कड़पीठा, ट्रांसपोर्ट नगर, वेद कॉलोनी।
3. अहिंसा ग्राम उपकेन्द्र:
अहिंसा ग्राम, जावरा रोड, शिवनगर, आरा मशीन, महादेव नगर, स्टेशन नगर, गुजराती कॉलोनी, लॉर्ड गणेश रोड, न्यू रोड, संतोषी कॉलोनी, आदर्श पुरी, आदर्श नगर, उषा विहार कॉलोनी, मित्तल टॉवर, श्री टायर हाउस, आर्यव्रत कॉलोनी, माणकचौक, वर्धमान कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, तुलसी नगर, रामकृष्ण नगर, सावनकुंज तथा हनुमान कॉलोनी।
4. अर्जुन नगर उपकेन्द्र:
अर्जुन नगर, सुरजनसिंह जैन नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, समाज परिसर, समाज तिराहा, अंबिका परिसर, अंबिका पेरिसर मन्दिर, न्यू इन्द्रलोक कॉलोनी, इंडियन बैंक, जैन तीर्थ, रमाबाई नगर, कल्पवृक्ष नगर, अम्बेडकर नगर, रविदास नगर, अग्रवाल नगर, मालवीय नगर, रामनगर, जाटव बस्ती, शास्त्री नगर, शिवनगर, दीपक नगर, महालक्ष्मी नगर, राजीव नगर, साईं नगर, अम्बेडकर नगर, द्वारकाधीश नगर, पाटनीपुरा, बाणगंगा रोड क्षेत्र एवं वार्ड क्रमांक 17 की विपिन नगर कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
5. त्रिवेणी उपकेन्द्र:
मोती नगर, बजरंग नगर, लक्ष्मणपुरी रोड, माली खेड़ा, राम चक्की, वी.डी.मार्ग, गोपाल नगर, नीलकंठ माणकचौक क्षेत्र, हरी नगर, तेली बस्ती, हनुमान ताल, खटीक मोहल्ला, पुराना आरटीओ कार्यालय, पाटीदार कॉलोनी, नाहरपुरा, रावटी फाटक, सिंधी कॉलोनी, विजय नगर, प्रेम नगर, पुराना जीवागंज, डाकखाना क्षेत्र, स्टेशन रोड, रामबाग, मोती नगर, स्टेशन रोड, खारी कुआं, खजराना रोड, रंगमहल, कब्रिस्तान क्षेत्र, आर्य समाज रोड, गुलाब नगर, मोहन नगर, खलील नगर, हुसैन टेकरी रोड, डोंगरपुरा रोड, आंबेडकर नगर, नई आबादी, कस्तूरी नगर, नाहरपुरा।
कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कार्य का समय आवश्यकतानुसार कम या अधिक हो सकता है, अतः असुविधा से बचने के लिए पूर्व तैयारी करें।