
पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। गुड फ्राइडे यानी पुण्य शुक्रवार की आराधना रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट अन्ना चर्च में हुई। चर्च में दोपहर 1 बजे प्रभु यीशु की क्रूस यात्रा का सजीव मंचन समाजजनों के बीच किया गया। जिसमें बताया गया की किस प्रकार प्रभु यीशु को यातनाएं देकर उन्हें मृत्यु दी गई थी। क्रूस यात्रा में प्रभु यीशु द्वारा पिता परमेश्वर से प्रार्थना से लेकर, गेतसमनी बाग में येसु की प्राणपीड़ा, प्रार्थना के दृश्य सहित यूदस द्वारा यीशु का चुम्बन करके रोमन साम्राज्य के सैनिकों द्वारा पकड़वाया जाना, येसु भारी भरकम क्रूस को उठाकर चलने जैसे आदि दृश्य शामिल थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई समाजजन मौजूद रहे।

सेंट अन्ना चर्च के फादर कासमीर डामोर ने बताया गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी गिरजाघर जाकर ईसा मसीह को याद करते है। 29 मार्च यानी आज गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ईसाइयों की मान्यता के अनुसार, इस दिन ईसा मसीह ने पूरी दुनिया से बुराई को खत्म करने के लिए अपना बलिदान दिया था। गुड फ्राइडे के दिन को ईसाई लोग बड़े शोक के रूप में याद करते हैं और फास्टिंग भी करते है। शनिवार को ईसाई समाजजन रात्रि जागरण करते हुए आराधना करेंगे वहीं रविवार को ईस्टर संडे मनाया जाएगा। मान्यता है की शुक्रवार को मृत्यु के बाद रविवार के दिन इसाह मसीह पुनर्जीवित हो उठते है। इसी खुशी में ईस्टर संडे का पर्व मनाया जाता है।
