मामला अवैध माल गौदाम का : लक्ष्मी नगर में ट्रक ने तोड़ी हाइटेंशन लाइन, बाल-बाल बची घर के बाहर बैठी महिलाएं

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रहवासियों के विरोध के बीच गोदाम मालिक ने साथियों को बुलाया, पुलिस ने कराया मामला शांत

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के हरमाला रोड स्थित लक्ष्मी नगर में शनिवार रात करीब 9.30 बजे ट्रक ने शीतलामाता मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन तोड़ दी। इससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। हाईटेंशन लाइन टूटने के दौरान करीब 3 से 4 महिलाएं अपने घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान फॉल्ट होकर चिंगारी निकलने लगी और केबल महिलाओं के ऊपर गिरती इससे पहले महिलाएं इधर उधर हो गई। जिससे उनकी जान बाल – बाल बची। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक कॉलोनी में बने फल गोदाम पर जा रहा था। जिसके बाद ट्रक मालिक ने फोन लगाकर अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। इसी बीच संवेदनशील क्षेत्र में मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। जिसके तुरंत बाद स्टेशन रोड थाना टीआई दिनेश भोजक बल के साथ पहुंचे और स्थिति संभाली। मामले में पुलिस ने ट्रक को जप्त कर ट्रक क्रमांक RJ09GC1247 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

देखिए वीडियो

गुस्साए क्षेत्रवासियों ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर ने बताया कि क्षेत्र में फल स्टोर करने के 6-7 गोदाम हैं। यह सभी गौदाम रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से बगैर अनुमति के बने हुए है। वहां फल खाली करने के लिए दिनभर ट्रक जैसे भारी वाहन गुजरते हैं। इससे हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि जलज सांखला ने बताया की मैं और क्षेत्रवासी चार बार नगर निगम शिकायत कर चुके हैं, जिस पर गोदाम संचालकों को निगम से नोटिस भी मिल चुके हैं। बावजूद रहवासी क्षेत्र से गोदाम नहीं हट रहे हैं और दिनभर भारी वाहन यहां से गुजर रहे हैं। नगर निगम और पुलिस प्रशासन को गोदाम संचालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यहां किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हो। समस्या का निराकरण नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *