MP News: एमपी में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? 12 मार्च को बजट में हो सकता है बड़ा फैसला  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।  MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है। 12 मार्च को राज्य का बजट पेश होने वाला है, और इस दौरान सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स में कटौती का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं।  

छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले से बढ़ी उम्मीदें  

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में टैक्स कम किया है, जिससे वहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। अब मध्य प्रदेश के लोग भी सरकार से ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठे हैं।  

 एमपी में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स  

मध्य प्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक टैक्स लिया जाता है। फिलहाल एमपी में पेट्रोल पर 29 प्रतिशत वैट, 2.5 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त टैक्स और 1 प्रतिशत सेस लगाया जाता है। वहीं, डीजल पर 19 प्रतिशत वैट, 1.5 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त टैक्स और 1 प्रतिशत सेस लिया जाता है।  

 पेट्रोल-डीजल के मौजूदा दाम  

– पेट्रोल: 108.34 रुपये प्रति लीटर (9 मार्च को 107.38 रुपये)  

– डीजल: 92.69 रुपये प्रति लीटर (9 मार्च को 92.73 रुपये)  

 12 मार्च को क्या होगा बड़ा फैसला  

अगर राज्य सरकार वैट कम करने का फैसला करती है, तो पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों को ध्यान में रखते हुए एमपी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर निर्णय ले सकती है। अब देखना होगा कि 12 मार्च को पेश होने वाले बजट में जनता को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल पाता है या नहीं।  

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram