24 घंटे में कोटा पूरा : जिलेभर में तेज बारिश का दौर जारी, नदी – नाले आए उफान पर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

 

मौसम विभाग का अलर्ट, ढोलावाड़ जलाशय के 6 में से 3 गेट खोले, केदारेश्वर झरना भी आया अपने रंग में, देखे वीडियो

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शुक्रवार को दोपहर से शुरू हुई भादो की बारिश पूरी रात जारी रही। तेज बारिश का सिलसिला अब तक जारी है। भारी बारिश के कारण जहां रतलाम का मुख्य पेयजल स्त्रोत ढोलावड जलाशय लबालब हो गया है वहीं दोपहर तक उसके 6 में से 3 गेट खोल दिए गए है। भारी बारिश के कारण आसपास अंचल में कई नाले – नदियां उफान पर आ चुकी है। कई पेड़ व कच्चे मकान धराशाई होने की भी सूचना है। जिस कारण गांवों के रास्ते बन्द हो गए है। तेज बारिश के चलते रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यनवंशी ने स्कूलों व आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने रतलाम में 3 दिन अतिभारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं प्रशासन ने नागरिकों के सभी पिकनिक स्पॉट व जल क्षेत्र में जाने पर रोक लगा दी है। देखिए वीडियो –

जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान जिले में औसतन 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसको मिलाकर जिले में इस बार अब तक कुल 40 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में यह अब भी 5 इंच कम है। जिले में सर्वाधिक वर्षा बाजना तहसील में हुई जहां 24 घण्टों में 10 इंच बारिश हुई। बाजना में अब तक कुल 55 इंच बारिश हो चुकी है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 14 इंच अधिक है। इसी तरह रतलाम में 24 घण्टों के दौरान 3.5 इंच वर्षा दर्ज की गई। रतलाम में अब तक कुल 27 इंच बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 इंच कम है। जिले के जावरा में 3 इंच, आलोट में 7 इंच, ताल में 4 इंच, रावटी में 6 इंच और सैलाना में 5 इंच बारिश दर्ज की गई।

ढोलावाड लबालब, सभी गेट खोले :
बाजना इलाके में हुई बेहद तेज बारिश के कारण ढोलावाड जलाशय लबालब भर गया है। ढोलावाड जलाशय का एक गेट सुबह 10 बजे खोल दिया गया था जिसके कुछ मिनटों बाद दूसरा गेट भी खोला गया। दोपहर डेढ़ बजे केरीब ढोलावाड़ के 3 गेट खोल दिए गए। लगातार बारिश को देखते हुए वाटर लैवल पर लगातार निगाह रखी जा रही है।

उफान पर नदी नाले, संपर्क टूटा :
तेज बारिश के चलते नदी नालों पर बनी छोटी रपटों और पुलियाओं पर पानी होने से कई गांव का संपर्क टूट चुका है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है। समीप के हतनारा में मलेनी नदी उफान पर है। बाजना में माही नदी में जबरदस्त उफान आया हुआ है। सैलाना के प्रसिद्ध स्थल केदारेश्वर महादेव में भी लबालब पानी भर गया है। जिस कारण शिवलिंग तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। केदारेश्वर का झरना पूरे रंग में आ चुका है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *