Ratlam News: रतलाम में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो मादक पदार्थ जब्त

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: रतलाम जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने बाइक से 4 किलोग्राम गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से गांजा लेकर प्रतापनगर बायपास की ओर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भक्तन की बावड़ी रोड पर घेराबंदी की और संदिग्ध बाइक (MP 43 DP 7952) को रोका।

बाइक सवार दोनों युवक शुरुआत में गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उनके पास से 4 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इम्तियाज (38 वर्ष) निवासी माधवगंज मोहल्ला, नीमच सिटी और रविंद्र (28 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 11, पुरानी टंकी के पास, नामली जिला रतलाम के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और गांजा ले जाने में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

टीआई डाबी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। जल्द ही गांजा तस्करी के नेटवर्क को लेकर और खुलासे हो सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram