नेता या बिचौलिया? : भाजपा के तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला का ऑडियो – वीडियो वायरल, नोट की गड्डी लेते दिखे नेताजी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नेता या बिचौलिया? : भाजपा के तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला का ऑडियो – वीडियो वायरल, नोट की गड्डी लेते दिखे नेताजी

आलोट/रतलाम – पब्लिक वार्ता,
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेशभर में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सत्ताधारी और विपक्षी दल के नेता टिकट के जुगाड़ में मन लगाकर जुट गए है। चुनावी माहौल में अब वायरल होने का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है। रतलाम के आलोट विधानसभा क्षेत्र के तथाकथित भाजपा उम्मीदवार का रुपये लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा के इस नेता का नाम मुकेश पंचोला है। वायरल वीडियो में कुछ लोग किसी काम को करवाने की बात को लेकर रुपये देते नजर आ रहे है। वहीं मुकेश पंचोला भी उनका काम पहले ही किसी अधिकारी से करवा देने की बात करते नजर आ रहे है। वीडियो में एक व्यक्ति नोटों की गड्डी गिनकर मुकेश की और बढ़ाता है और मुकेश पंचोला उसे सोफे पर रखवाकर उसे ढक देते है। इस वीडियो में मुकेश यह भी कहते नजर आ रहे है कि में नेता नहीं हूं वरना यह सारा भृष्टाचार खत्म कर देता। इस बार मुझे जितवाओ सब भृष्टाचार खत्म कर दूंगा। जानकारी के अनुसार वर्तमान में मुकेश पंचोला के पास जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा का पद है। वहीं पंचोला पिछले विधनसभा चुनाव में निर्दलीय हाथ आजमा चुके है। इस बार नेताजी भाजपा से टिकट चाहने की पूरी चाह रख रहे है। सूत्रों की माने तो लेन देन का यह मामला राजस्व विभाग के किसी अधिकारी से जुड़ा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=G1vI1xjKk2M[/embedyt]

वीडियो के अलावा एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मुकेश द्वारा वायरल वीडियो को रूकवाने की बात की जा रही है। पूरे मामले में भाजपा के नेता व तथाकथित उम्मीदवार मुकेश पंचोला ने पब्लिक वार्ता से बातचीत में बताया कि उक्त व्यक्ति ने मुझे किसी काम को करवाने के लिए बीच में रखकर लेन देन की थी, यह बातचीत करने के बाद मेरे पास आये थे। ऐसा कोई मामला नहीं है। हालांकि किस काम को लेकर और रुपये किसको देना थे आदि सवालों से पंचोला बचते नजर आए। बड़ा सवाल यही है कि क्या सत्ताधारी पार्टी के नेता सत्ता के दम खम पर अब बिचौलियों की भूमिका का निर्वहन कर रहे है? अगर ऐसा है तो पूरा घटनाक्रम भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करने वाली सत्ताधारी पार्टी की परत को उजागर कर देने वाला है। उक्त मामले में रूपये देने वाले व्यक्ति की कोई जानकारी अब तक सामने निकल कर नहीं आई है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bNyeutqiYe4[/embedyt]

(DISCLAIMER : पब्लिक वार्ता न्यूज वायरल वीडियो और ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है।)

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *