भारत में iPhone 16 सीरीज लॉन्च: अमेरिकी कीमतों से ₹44,000 तक महंगा, असेंबलिंग के बावजूद कस्टमर्स पर भारी बोझ

न्यूज डेस्क। Apple की बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। हालांकि, भारतीय कस्टमर्स को इन मॉडल्स की खरीदारी अमेरिका की तुलना में काफी महंगी पड़ रही है।

जहां iPhone 16 Pro Max की कीमत अमेरिका की तुलना में भारत में ₹44,000 अधिक है, वहीं iPhone 16 मॉडल में भी लगभग ₹13,000 का अंतर देखा जा रहा है। भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 रखी गई है, जबकि अमेरिका में यह $799 यानी ₹67,100 में उपलब्ध है। इसी तरह, iPhone 16 Pro Max भारत में ₹1,44,900 का है, जबकि अमेरिका में यह $1199 यानी ₹1,00,692 में मिल रहा है। यह अंतर तब भी है जब Apple अब भारत में ही कुछ मॉडल्स असेंबल कर रहा है, लेकिन टैक्स और अन्य खर्चों के कारण भारतीय ग्राहक अभी भी iPhone के लिए भारी कीमत चुका रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद भारतीय ग्राहकों की भारी भीड़ iPhone16 खरीदने के लिए उमड़ रही है।